- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- साल में दो बार होगी सीईटी परीक्षा,...
Pune News: साल में दो बार होगी सीईटी परीक्षा, राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने लागू किया नया ढांचा

- जेईई मेंस की तर्ज पर सीईटी परीक्षा साल में दो बार लेने का निर्णय
- 2026 में विद्यार्थियों को सीईटी देने के लिए तीन अवसर उपलब्ध होंगे
Pune News. राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा प्रकोष्ठ ने व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को ज्यादा लचीला बनाने के लिए जेईई मेंस की तर्ज पर सीईटी परीक्षा साल में दो बार लेने का निर्णय लिया है। विशेष बात यह कि 2026 में विद्यार्थियों को सीईटी देने के लिए तीन अवसर उपलब्ध होंगे, जिससे प्रवेश प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। पीसीएम, पीसीबी और एमबीए जैसे तीन प्रमुख अभ्यासक्रमों के लिए नई पद्धति लागू की जाएगी।
पहली परीक्षा अप्रैल-26 और दूसरी परीक्षा मई-26 में होगी। दोनों परीक्षाओं के आधार पर 2026 की प्रवेश प्रक्रिया होगी। उसके बाद दिसंबर-26 और अप्रैल-27 में होने वाली दो परीक्षाओं के आधार पर 2027 के प्रवेश तय किए जाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान होने वाली गलतियां या मानसिक दबाव को ध्यान रखते हुए साल में दो बार परीक्षा देने की सुविधा दी गई है।
अगर विद्यार्थी दोनों परीक्षाएं देते हैं, तो सबसे अधिक अंक वाला परिणाम प्रवेश के लिए मान्य होगा। इससे विद्यार्थियों पर से दबाव कम होने के साथ ही उन्हें प्रदर्शन सुधारने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को वैकल्पिक अवसर मिले, इसलिए सीईटी दो बार लेने का निर्णय लिया गया है। राज्य सीईटी सेल के आयुक्त दिलीप सरदेसाई ने बताया कि दूसरी परीक्षा देना अनिवार्य नहीं है और दोनों में से सर्वश्रेष्ठ परिणाम को मान्यता मिलेगी।
प्राध्यापक उद्धव शिंदे ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है, खासकर एमबीए विद्यार्थियों के लिए। उन्हें प्रदर्शन सुधारने का अवसर मिलेगा।
Created On :   19 Nov 2025 8:06 PM IST













