Twitter Down: डाउन पड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स', भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स हो रहे परेशान

डाउन पड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स हो रहे परेशान
दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में एक एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शाम करीब 5 बजे अचानक ठप पड़ गया है। इस दौरान एडब्ल्यूएस और क्लाउडफ्लेयर सर्विस भी बुरी तरह प्रभावित रही। करीब 30 मिनट तक एक्स के डाउन रहने से यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन में एक एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स शाम करीब 5 बजे अचानक ठप पड़ गया है। इस दौरान एडब्ल्यूएस और क्लाउडफ्लेयर सर्विस भी बुरी तरह प्रभावित रही। करीब 30 मिनट तक एक्स के डाउन रहने से यूजर्स को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

एक्स के डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने इसकी शिकायतें की। डाउनटाइम को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि एक्स के डाउन होने के बाद करीब 1300 से ज्यादा शिकायतें आईं। वहीं, एक्स की तरफ से अभी इस समस्या की वजह को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।

एक्स के अलावा वेब इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी, क्लाउडफ्लेयर भी प्रभावित हुई है। इसके डाउन होने की वजह से अन्य सेवाओं पर भी इसका इफेक्ट पड़ रहा था। बता दें कि क्लाउडफ्लेयर एक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर है जो ऑनलाइन अनुभवों को मजबूत बनाने वाली कई तकनीकों की सेवा प्रदान करता है। इनके उपकरण वेबसाइटों पर साइबर हमले होने से रोकते हैं। साथ ही यह भी पक्का करते हैं कि वे भारी ट्रैफिक के बावजूद ऑनलाइन रहें।

भारत समेत कई देश प्रभावित

डाउनडिटेक्टर के बताया कि एक्स के डाउन होने पर यूजर्स को फीड देखने में समस्याएं आईं। वेबसाइट पर एक्स के यूज करने में दिक्कत देखने मिली, लेकिन इस दौरान मोबाइल एप सोशल मीडिया पर सही काम कर रहा है। बात करें अमेरिका की तो एक्स के डाउन होने की दस हजार से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई। भारत के अलावा अमेरिका और यूके में भी इसका प्रभाव देखा गया।

Created On :   18 Nov 2025 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story