बांग्लादेश: संयुक्त राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सजा का किया विरोध

संयुक्त राष्ट्र ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सजा का किया विरोध
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुनाई गई मौत की सजा का संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विरोध किया है। उनके प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र हर स्थिति में मौत की सजा के खिलाफ खड़ा होता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को आईसीटीबी की ओर से सुनाई गई मौत की सजा का विरोध किया है। उनके प्रवक्ता स्टेफन दुजारिक ने जानकारी देते हुे बताया कि संयुक्त राष्ट्र हर स्थिति में मौत की सजा के खिलाफ खड़ा होता है। दुजारिक ने ये सब मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कही।

आपको बता दें बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना मौजूदा वक्त में भारत में हैं और उनके खिलाफ आईसीटीबी ने यह फैसला उनकी गैर मौजूदगी में बिना पक्ष जाने। दुजारिक ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क के एक बयान का हवाला दिया और कहा कि "हम मृत्युदंड के उनके विरोध से पूरी तरह सहमत हैं। आईसीटीबी ने ये फैसला पिछले साल बांग्लादेश में हुए हिंसक प्रदर्शनों और बवाल को दबाने के लिए सरकार के निर्देशों पर दिया है।

आपको बता दें जिसे इंटरनेशनल कोर्ट कहा जा रहा है, वह बांग्लादेश की एक स्थानीय अदालत है, जिसे कोर्ट ने स्वयं को शेख हसीना को मौत की सजा एक स्थानीय अदालत ने दी है, जिसने स्वयं को अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण माना है। यह कोर्ट सिर्फ बांग्लादेशी न्यायाधीशों की बनी है, कोर्ट ने हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी माना है।

Created On :   18 Nov 2025 12:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story