Khwaja Asif: पाकिस्तान एक बार फिर से एयरस्ट्राइक के डर से घिरा, ट्रेलर वाले बयान पर ख्वाजा आसिफ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- 'भारत बॉर्डर के पार...'

पाकिस्तान एक बार फिर से एयरस्ट्राइक के डर से घिरा, ट्रेलर वाले बयान पर ख्वाजा आसिफ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- भारत बॉर्डर के पार...
पाकिस्तान मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत और अफगानिस्तान पर फंस सकता है और भारत इससे बचने के लिए सीमापार हमला कर सकता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने हाल ही में बयान दिया था, जिसके बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मच गई है। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था। इस बयान के बाद पाकिस्ताान को फिर से एयरस्ट्राइक को लेकर डर सता रहा है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत कभी भी बॉर्डर पर हमला कर सकता है और पाकिस्तान इस संभावना को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करने वाला है।

ख्वाजा आसिफ ने किया दावा

ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी प्रोग्राम में कहा है कि भारतीय सेना प्रमुख ने ऐसे ही बयान नहीं दिया है। पाकिस्तान इस चेतावनी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकता है। ख्वाजा ने ये भी दावा किया है कि भारत पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिए सीमा पर कभी भी कार्रवाई कर सकता है और पाकिस्तान को पूरी तरह से इसके लिए तैयार रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि अफगानिस्तान में होने वालेी घुसपैठ में भारत की भूमिका होती है और कई देश ऐसी घुसपैठ को रोकना चाहते हैं। अफगानिस्तान पर निशाना साधते हुए ख्वाजा ने कहा है कि काबुल आतंकवादियों को अड्डा बन चुका है।

पाकिस्तान हुआ परेशान

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि ऑपुरेशन सिंदूर सिर्फ एक ट्रेलर था और ये 88 घंटे में खत्म हुआ है। अगर पाकिस्तान हमें मौका दे देता है तो हम उसको सिखाएंगे कि जिम्मेदार राष्ट्र अपने पड़ोसियों के साथ कैसा व्यवहार रखते हैं। इस बयान के बाद ही पाकिस्तान परेशान हो रहा है।

ख्वाजा आसिफ ने भारत को लेकर दी प्रतिक्रिया

ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तान भारत और अफगानिस्तान पर फंस सकता है। भारत िस स्थिति में युद्ध से बचते हुए सीमा पर हमला करने की कोशिश कर सकता है। उन्होंने ये भी कहा है कि पाकिस्तान किसी भी हाल में भारत पर भरोसा नहीं कर सकता है।

Created On :   19 Nov 2025 12:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story