CSC Meeting in Delhi: भारत-बांग्लादेश NSA के बीच हुई मुलाकात, शेख हसीना के मुद्दे को छोड़कर इस बात पर की चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के सुरक्षा सलाकार (NSA) डॉ. खलीलुर रहमान इस वक्त भारत के दौरे पर हैं। इस दौरान बुधवार को उनकी मुलाकात भारतीय एनएसए अजीत डोभाल से हुई। यह दौरान ऐसे समय में हुई है, जब बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को ICT ने फांसी की सजा सुनाई के इसके बाद रहमान का यह पहला दौरा है।
बांग्लादेशी एनएसए मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे थे, जहां पर उन्हें कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की बैठक में शामिल होना था। मुलाकात के दौरान दोनों एनएसए चुप्पे साधे हुए थे। हालांकि इस बात की उम्मीद लगाई गई थी कि डोभाल के द्वारा आयोजित डिनर के लिए बांग्लादेशी एनएसए पहुंच सकते हैं।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश चुनाव से पहले एनसीपी की मैदान में एंट्री, चुनाव आयोग ने राजनीतिक पार्टी का दिया दर्जा
बांग्लादेश ने जारी किया बयान
इस बैठक का आयोजन भारतीय एनएसए द्वारा किया जा रहा है। जो कल गुरुवार को होगा। इस बैठक में बाग्लादेशी एनएसए शामिल होंगे। और इसके बाद सीधे ढाका के लिए निकल जाएंगे। इस बैठक को लेकर भारत में स्थिति बांग्लादेश के दूतावास ने अपने बयान में कहा, "कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की सातवीं NSA-स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए NSA डॉ. खलीलुर रहमान के नेतृत्व में नई दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार (19 नवंबर, 2025) को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और उनकी टीम से मुलाकात की। उन्होंने CSC के कार्य और महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।"
डोभाल को बांग्लादेश का मिला न्योता
आज दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान खलीलुर रहमान ने अजीत डोभाल को बाग्लांदेश पहुंचने का न्योता दिया है। बता दें कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम को मानवता के खिलाफ अपराध में इंटरनेशनल क्रिमिनल ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश (ICT-B) ने फांसी की सजा सुनाई है।
Created On :   19 Nov 2025 10:31 PM IST












