अमेरिका: जॉर्जिया की रिपबल्किन पार्टी की सांसद व ट्रंप के खास मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफे का किया एलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में एक समय में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक रही जॉर्जिया की रिपबल्किन पार्टी की सांसद मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफे का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि अभी तक मार्जोरी के ऐलान पर व्हाइट हाउस ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़े -ट्रंप ने की ममदानी से मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर पर जताया पूरा 'भरोसा'
आपको बता दें मार्जोरी टेलर ग्रीन को कभी ट्रंप की बेहद करीबियों में गिनी जाती थी, लेकिन हाल ही में ग्रीन उनकी आलोचक बन गई थीं,ट्रंप -ग्रीन दोनों के बीच ही सार्वजनिक तौर पर भी कई मौकों पर कड़ी बहस हो चुकी है। अब इस्तीफे का ऐलान करते हुए ग्रीन की ओर से 10 मिनट से ज्यादा के वीडियो की ऑनलाइन पोस्ट में अपने फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें वॉशिंगटन डी.सी. में हमेशा से नफरत की नजर से देखा गया है, और वह कभी भी वहां फिट नहीं हुईं। अपनी ऑनलाइन वीडियो पोस्ट में मार्जोरी टेलर ग्रीन ने कहा कांग्रेस में उनका आखिरी दिन 5 जनवरी, 2026 होगा।
पांच साल पहले शुरु किए अपने राजनीतिक करियर में वो ट्रंप के साथ करीब से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने QAnon थ्योरी को अपनाया और श्वेत सर्वोच्चता की समर्थक रहीं। इसे लेकर पार्टी नेताओं ने ग्रीन का जमकर विरोध भी किया लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने उनका स्वागत किया।
आपको बता दें ग्रीन ट्रंप की 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' राजनीति के सबसे मुखर समर्थकों में से एक थीं। कुछ महीनों में ही ट्रंप के साथ उनके संबंध बिगड़े और दोनों के बीच सार्वजनिक तौर पर अनबन होना शुरु हो गई, क्योंकि मार्जोरी टेलर ग्रीन ने जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों के साथ-साथ विदेश नीति और हेल्थ केयर पर ट्रंप की आलोचना की थी। इन्हीं आलोचना की वजह से दोनों के बीच के संबंधों में तनाव आ गया। यहां तक की ट्रंप ने उन्हें कई मौकों पर गद्दार और पागल भी कहा , अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां तक कह दिया कि जब वह अगले साल फिर से चुनाव लड़ेंगी तो वह उनके खिलाफि एक अन्य प्रत्याशी का समर्थन करेंगे।
Created On :   22 Nov 2025 11:19 AM IST












