जंग में तब्दील हो सकता है तनाव: वेनेजुएला पर हमले करने की तैयारी में अमेरिका, कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने रद्द की उड़ानें

वेनेजुएला पर हमले करने की तैयारी में अमेरिका, कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने रद्द की उड़ानें
अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बड़ी एयरलाइनों को देश के ऊपर उड़ान भरते समय संभावित खतरनाक स्थिति की चेतावनी दी है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका और वेनेजुएला के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों ने वेनेजुएला के लिए आने-जाने वाली अपनी फ्लाइटें कैंसिल कर दी हैं। अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बड़ी एयरलाइनों को देश के ऊपर उड़ान भरते समय संभावित खतरनाक स्थिति की चेतावनी दी है। अमेरिका सोमवार को 'कार्टेल दे लॉस सोल्स' को विदेशी आतंकी संगठन घोषित करने जा रहा है। ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि मादुरो इस संगठन का नेता है, जबकि मादुरो इन्हें पूरी तरह नकारता हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा है कि आतंकी संगठन घोषित होने के बाद अमेरिका के पास कई नए विकल्प खुल जाएंगे, यानी सैन्य कार्रवाई की संभावना और बढ़ सकती है।

अमेरिका और लैटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला के बीच दिन- प्रतिदिन तनाव बढ़ता जा रहा है। आगामी दिनों में अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ नया सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर सकता है। यहां तक की ट्रम्प प्रशासन वेनेजुएला में तख्तापलट भी करवा सकता है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यह जानकारी अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से दी है। हालांकि गुप्त ऑपरेशन का दायरा कितना बड़ा होगा और इसे कब उठाया जाएगा। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इतना तो तय है कि ट्रंप वेनेजुएला को लेकर काफी सीरियस है।

ट्रंप वेनेजुएला राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर ड्रग तस्करी में शामिल होने के आरोप लगाते रहते है। व्हाइट हाउस का साफ कहना है कि ड्रग तस्करी रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रम्प हर तरह की ताकत का इस्तेमाल करने को तैयार हैं। मादुरो , ट्रंप के आरोपों से साफ इनकार करते हुए इन्हें झूठा बताते है। मादुरो का कहना है कि अमेरिका उन्हें सत्ता से निकालना चाहता है, लेकिन देश और सेना किसी भी बाहरी हस्तक्षेप का विरोध करेगी।

आपको बता दें अमेरिकी सेना सितंबर से अब तक दर्जनों ड्रग बोट्स पर हमले हो चुके है, जिनमें 80 से अधिक लोग मारे गए हैं। इन हमलों को मानवाधिकार संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कहा अमेरिका बिना सबूत के लोगों को मार रहा है ।

आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई तट में भारी संख्या में जहाज, विमान और सैनिक तैनात किए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच टकराव की आशंका बढ़ गई है। वेनेजुएला की सेना लंबे समय से खराब संसाधनों और आर्थिक तंगी से जूझ रही है। खाने-पीने की कमी के कारण कुछ सैन्य कमांडरों को स्थानीय किसानों से मदद लेनी पड़ रही है। इसी वजह से वेनेजुएला सरकार अमेरिकी हमले की स्थिति में लंबे समय तक चलने वाले प्रतिरोध की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत छोटे-छोटे सैनिक समूह देशभर में तोड़फोड़, छापामार हमले और गुरिल्ला रणनीति अपनाएंगे।

Created On :   23 Nov 2025 11:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story