Tejas Fighter Jet Crash: दुबई में तेजस क्रैश मामले में पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया, शहीद हुए विंग कमांडर को लेकर कही ये बात

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। दुबई एयर शो के आखिरी दिन भारतीय फाइटर जेट तेजस क्रैश के मामले में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया सामने आई है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले पायलट के शहीद होने पर संवेदनाए व्यक्त की है। साथ ही कहा कि पड़ोसी देश के साथ प्रतिस्पर्धा सिर्फ आकाश में है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कही है।
यह भी पढ़े -त्रिकोणीय टी20 सीरीज श्रीलंका की निराशाजनक बल्लेबाजी, पाकिस्तान को जीत के लिए मिला 129 का लक्ष्य
क्या बोले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री?
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने लिखा, "पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम पूरे देश की तरफ से भारतीय वायुसेना और भारतीय वायुसेना के उस LAH LCA तेजस के पायलट के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताता है, जो आज दुबई एयर शो 2025 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।" उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान स्ट्रेटेजिक फोरम’, पाकिस्तान और सहयोगी देशों के रक्षा विश्लेषकों की एक एजेंसी है, जो सामरिक और सैन्य अंतर्दृष्टि प्रदान करती है।" उन्होंने यह भी कहा, "बदकिस्मती से वायुसेना पायलट विमान से बाहर नहीं निकल पाया और दुर्घटना में बच नहीं पाया।"
कैसे हुआ था हादसा?
यूएई में आयोजित दुबई एयर शो का शुक्रवार को आखिरी दिन था, जिसमें भारतीय आयुसेना का स्वदेशी फाइटर जेट LCA-तेजस क्रैश ने भी हिस्सा लिया था। जो वह क्रैश हो गया। इस घटना में वायुसेना का पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए थे। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब इस आयोजन में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस अपना करतब दिखा रहा था। अचनाक लो-फ्लाइंग होने के कारण जमीन पर धड़ाम से गिर गया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह हादसा भारतीयानुसार दोपहर 2.10 बजे हुआ था। फिलहाल इस मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश पारित हो गए है। जांच पूरी होने के बाद हादसे के सही कारणों का पता लगेगा।
Created On :   22 Nov 2025 9:40 PM IST













