Ukraine-Russia Peace Plan: अमेरिका के यूक्रेन-रूस पीस प्रस्ताव को यूक्रेन ने ठुकराया, ट्रंप भी भड़के, जानें क्या कहा?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका मिला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने शनिवार (22 नवंबर) को कहा है, हम अपने देश से गद्दारी नहीं कर सकते हैं। उन्होंने ऐसा कहते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। इसी बीच ट्रंप ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन की लगातार मदद करना अब संभव नहीं है। यूक्रेन जंग को जल्द ही खत्म करने के लिए ट्रंप रूस के साथ मिले थे और एक प्लान तैयार किया था।
क्या लिखा था शांति समझौते में?
पीस प्लान के ड्राफ्ट को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की के पास भेजा था। ड्राफ्ट की शर्तों के बारे में किसी भी तरह का राजनीतिक खुलासा नहीं हुआ है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ड्राफ्ट के मुताबिक यूक्रेन को अपने दोनेत्स्क और लुहांस्क देना होगा और अपना अधिकार छोड़ना होगा। इसके अलावा, ट्रंप के पीस प्लान को जेलेंस्की ने खारिज कर दिया है। साथ ही ट्रंप के पीस प्लान में यूक्रेन को अपने संविधान में नाटो की सदस्यता ना लेने की बात भी लिखी गई है।
क्या बोले ट्रंप?
ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा है कि हमें लगता है कि हमारे पास शांति स्थापित करने का एक और रास्ता है, जिसमें वोलोडिमीर जेलेंस्की को मंजूरी देनी होगी। मुझे लगता है कि वो बहुत ही करीब पहुंच रहे हैं लेकिन मैं कोई भी टिप्पणी नहीं देना चाहता हूं।
वोलोडिमीर जेलेंस्की क्या बोले?
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि देश अपने इतिहास के सबसे चुनौतीपूर्ण पलों में से एक से गुजर रहा है। वे अमेरिका के प्रस्ताव के प्रभावों पर भी विचार कर रहा है। साथ ही जेलेंस्की ने कीव में अपने कार्यालय के बाहर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि जेलेंस्की ने राष्ट्रीय एकता की जरूरत पर जोर दिया है और दोहराया है कि वो यूक्रेन के लोगों के साथ कभी भी विश्वासघात करने का सोच भी नहीं सकते हैं।
Created On :   22 Nov 2025 1:07 PM IST













