Ethiopia Volcano News: इथियोपिया में फटा ज्वालामुखी, इसकी राख का भारत पर दिखेगा असर, एयर इंडिया की 11 फ्लाइट्स रद्द

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान एजेंसी इंडियामेटस्काई ने सोमवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अहम जानकारी साझा है। इसके मुताबिक, इंडोनेशिया के किसी सक्रिय ज्वालामुखी से निकली राख प्लम (राख का बादल) अब ओमान-अरब सागर क्षेत्र से हो कर भारत की ओर आ रहा है। बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी से निकली 25 से 45 हजार फीट ऊंची राख राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत पहुंच गई है। यह बादल मुख्य तौर से सल्फर डाइऑक्साइड (एसओ2) गैस से भरा हुआ है।
यह भी पढ़े -एनडीए की शपथ ग्रहण समारोह के बाद तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-'आशा करते हैं कि नई सरकार बिहार को...'
11 इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द
आपको बता दें कि, एयर इंडिया ने अपनी 11 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है।
25 नवंबर की ये उड़ानें कैंसिल
AI 2822 – चेन्नई → मुंबई
AI 2466 – हैदराबाद → दिल्ली
AI 2444 / AI 2445 – मुंबई → हैदराबाद → मुंबई
AI 2471 / AI 2472 – मुंबई → कोलकाता → मुंबई
24 नवंबर की रद्द उड़ानें
AI 106 – न्यूआर्क- दिल्ली
AI 102 – न्यूयॉर्क (JFK)- दिल्ली
AI 2204 – दुबई- हैदराबाद
AI 2290 – दोहा- मुंबई
AI 2212 – दुबई- चेन्नई
AI 2250 – दम्माम- मुंबई
AI 2284 – दोहा- दिल्ली
AI 2822 – चेन्नई- मुंबई
AI 2466 – हैदराबाद- दिल्ली
AI 2444 / AI 2445 – मुंबई- हैदराबाद- मुंबई
AI 2471 / AI 2472 – मुंबई- कोलकाता- मुंबई
24 नवंबर की रद्द उड़ानें
AI 106 – न्यूआर्क- दिल्ली
AI 102 – न्यूयॉर्क (JFK)- दिल्ली
AI 2204 – दुबई- हैदराबाद
AI 2290 – दोहा- मुंबई
AI 2212 – दुबई- चेन्नई
AI 2250 – दम्माम- मुंबई
AI 2284 – दोहा- दिल्ली
यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद
10 हजार साल बाद फटा ज्वालामुखी
न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, इथियोपिया का हायली गुब्बी ज्वालामुखी करीब 10 हजार साल के बाद फटा है। इस ब्लास्ट के वक्त राख का बड़ा गुबार 10 से 15 किलोमीटर की ऊंचाई तक उठा।
बढ़ सकता है वायु प्रदूषण
वैज्ञानिकों के मुताबिक, ज्वालामुखी के फटने का असर आस-पास के इलाकों के मौसम पर पड़ सकता है। बस इतना ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है।
Created On :   25 Nov 2025 9:53 AM IST












