Ram Mandir Flag Hoisting: PM मोदी ने राम मंदिर पर फहराया 20 फीट लंबा धर्म ध्वज, सीएम योगी-भागवत रहे मौजूद, जानें ध्वज की विशेषताएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर पर भगवा रंग का धर्म ध्वज लहरा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (25 नवंबर) को ध्वजारोहण किया है। इस दौरान मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागव भी मौजूद रहे। यह ध्वज मंदिर के पूर्ण निर्माण और भगवान राम की वीरता का प्रतीक है।
राम मंदर पर लहराया 20 फीट लंबा झंडा
10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे इस समकोण तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है। इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है। पवित्र भगवा झंडा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है।
सीएम योगी ने पीएम-भागवत को दिया भेंट
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर फहराए गए भगवा झंडे और मंदिर में राम लला की मूर्ति की छोटी प्रतिमा भेंट की।
पीएम मोदी ने की रामलला की आरती
PM मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सबसे पहले सप्त मंदिर में जा कर पूजा की। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन कर आरती की। CM योगी आदित्यनाथ और UP की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मंदिर में मौजूद रहे।
प्रसाद की उत्तम व्यवस्था
आज अयोध्या में सुरक्षा मैनेजमेंट के लिए तैनात पुलिसवालों और सुरक्षा बलों और भक्तों के लिए भंडारा (कम्युनिटी मील) का इंतजाम किया गया है।
Created On :   25 Nov 2025 11:54 AM IST












