PM Modi in Ayodhya: आज राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 'धर्म ध्वजा' फहराएंगे पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी भी होंगे आयोजन में शामिल

आज राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी भी होंगे आयोजन में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज को अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह मंदिर के पूर्ण निर्माण होने का और राम राज्य के आदर्शों का प्रतीक होगा।

डिजिटल डेस्क, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी आज को अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में धर्म ध्वजा फहराएंगे। यह मंदिर के पूर्ण निर्माण होने का और राम राज्य के आदर्शों का प्रतीक होगा। कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी का रोड शो होगा जो कि करीब 1 किलोमीटर लंबा होगा। कार्यक्रम के मुताबिक इस दौरान अलग-अलग स्वयं सहायता समूह की 5 हजार महिलाएं आरती के साथ उनका स्वागत करेंगी। प्रधानमंत्री के अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल आयोजन में शामिल होंगे।

ध्वजारोहण का मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 12:30 तक है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर और इसके बाद राम दरबार गर्भगृह में पूजा करेंगे फिर रामलला गर्भगृह में दर्शन करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि जिस ध्वज को पीएम फहराएंगे वो भगवा रंग का और समकोण आकार का होगा। इसकी ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट होगी। ध्वज में दीप्तिमान सूर्य की तस्वीर होगी जो कि भगवान राम की वीरता और उनके तेज का प्रतीक होगी। ध्वज पर 'ॐ' अंकित है, साथ ही कोविदार वृक्ष की तस्वीर है।

पीएमओ के अनुसार, 'यह कार्यक्रम मार्गशीर्ष महीने के शुक्ल पक्ष की शुभ पंचमी तिथि को होगा, जब श्री राम और मां सीता की विवाह पंचमी का अभिजीत मुहूर्त भी है।' ध्वजारोहण के बाद प्रधानमंत्री हिंदू अनुष्ठान संपन्न करेंगे।

वहीं, इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को लेकर एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "प्रभु श्री राम भारतवर्ष की आत्मा, उसकी चेतना और उसके गौरव का आधार हैं। मेरे लिए यह परम सौभाग्य की बात है कि 25 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे अयोध्या के दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में दर्शन-पूजन का अवसर प्राप्त होगा। इसके बाद दोपहर लगभग 12 बजे श्री राम लला के पवित्र मंदिर के शिखर पर केसरिया ध्वज के विधिवत आरोहण के ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनूंगा। यह ध्वज भगवान श्री राम के तेज, शौर्य और उनके आदर्शों के साथ-साथ हमारी आस्था, अध्यात्म और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है।"

Created On :   25 Nov 2025 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story