Air Pollution: दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, 450 पार पहुंचा एक्यूआई, जानें वायु प्रदूषण का अपडेट

दिल्ली में जहरीली हवा का कहर, 450 पार पहुंचा एक्यूआई, जानें वायु प्रदूषण का अपडेट
दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। आज सुबह कई इलाकों में जहरीली धुंध की चादर देखने को मिली। कई जगह एक्यूआई 450 के पार चला गया है जो कि गंभीर श्रेणी में आता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सोमवार सुबह (24 नवंबर) कई इलाकों में एक्यूआई 450 पार दर्ज किया गया है जिसने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। आज आसमान कोहरे और जहरीली धुंध की चादर से ढका दिखाई दिया। दिल्ली में जब से ठंड ने दस्तक दी है तब से यहां वायु प्रदूषण बढ़ गया है। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पर भारी असर पड़ा था। हालांकि इसके बाद स्थिति में सुधार देखने को मिला। लेकिन सर्दियों ने माहौल चिंताजनक बना दिया है।

कहां की स्थिति सबसे चिंताजनक?

दिल्ली में ही आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, मंदिर मार्ग, वजीरपुर और विवेक विहार जैसे इलाकों में हालत बेहद गंभीर है। अब बात करें गाजियाबाद के लोनी इलाके की तो यहां AQI 451 दर्ज किया गया है यानि मामला चिंताजनक है। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 438, संजय नगर में 411 और वसुंधरा में 429 एक्यूआई दर्ज किया गया है।

अक्षरधाम मंदिर के पास एक्यूआई 440

अक्षरधाम मंदिर के आस-पास के इलाकों जहरीली धुंध छाई हुई है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के मुताबिक, यहां AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 440 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है।

वायु प्रदूषण से बचने का उपाय

हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर डॉ. अरविंद कुमार ने कहा था कि हर तरफ मरीज हैं। हर जगह, बच्चों को खांसते, छींकते, बहती नाक, तेज सांस लेते और बुखार के साथ अस्पतालों में लाया जा रहा है। हमारे पास ऐसे मरीज हैं जो खांसी या निमोनिया के साथ वापस आ रहे हैं। छाती के मामलों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। यह शहर भर के डॉक्टरों की वजह से है। आजकल सबसे आम चीज नेबुलाइजर का इस्तेमाल हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा था कि एक बार जब आप 700 AQI वाली हवा में सांस ले रहे हैं। तो इन बीमारियों से बचने का कोई रास्ता नहीं है। लेकिन, जितना हो सके घर के अंदर रहें। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। नियमित रूप से दवाइयां लें। खुद को अच्छी तरह से हाइड्रेटेड रखें। वसायुक्त भोजन से बचें। अगर आपकी आंखों में लालिमा या खुजली हो, तो आप बर्फ का ठंडा पानी डाल सकते हैं।

Created On :   24 Nov 2025 10:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story