Shashi Tharoor: अमेरिकी राष्ट्रपति-ममदानी की मीटिंग को लेकर शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर इशारों में साधा निशाना, जानें क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति-ममदानी की मीटिंग को लेकर शशि थरूर ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर इशारों में साधा निशाना, जानें क्या कहा?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रंप और न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी की मीटिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुलाकात की सराहना की है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी के बीच शुक्रवार (21 नवंबर) को बैठक हुई है। इसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज (22 नवंबर) को एक्स पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मुलाकात की सराहना की है और कहा है कि लोकतंत्र को इस तरह से ही काम करना चाहिए और वे भारत में भी ऐसा ही माहौल देखने की इच्छा रखते हैं। बता दें, न्यूयॉर्क मेयर और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच चुनाव से पहले तीखी बयानबाजी चल रही लेकिन शुक्रवार को दोनों ही नेताओं ने व्हाइट हाउस में मुलाकात की है।

शशि थरूर ने क्या कहा?

शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि चुनावों में अपने विचारों के लिए जोश और उत्साह से लड़ें। चुनाव खत्म होने के बाद और जनता अपना निर्णय सुनाने के बाद ही राष्ट्र के हित में सहयोग करना सीखें। दोनों ही नेताओं ने जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि वे भारत में भी इस तरह के समीकरण को देखना चाहेंगे और वे इसको बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।

ट्रंप ने की मेयर ममदानी की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क के मेयर ममदानी की तारीफ करते हुए कहा है कि मुलाकात बहुत ही उत्पादक रही है। न्यूयॉर्क को एक उत्कृष्ट मेयर मिलेगा। उन्होंने ये भी कहा है कि उनको भरोसा है कि डेमोक्रेट नेता अच्छा काम करेंगे और कुछ रूढ़िवादी लोगों को आश्चर्यचकित करेंगे। एक रिपोर्टर ने ममदानी से पूछा कि क्या ट्रंप फासीवादी हैं, तो ट्रंप ने हंसते हुए सारकास्टिकली जवाब दिया कि मेयर आप 'हां' बोल सकते हैं।

Created On :   22 Nov 2025 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story