Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण के चलते सरकार ने उठाए नए कदम, वर्क फ्रॉम होम के दिए जा सकते हैं निर्देश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में भारी वायु प्रदूषण के चलते लोगों को जीना मुश्किल हो रहा है। दिल्ली का एक्यूआई लगातार 400 के पार जा रहा है, जिसको गंभीर श्रेणी में रखा जाता है। दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के बीच लोगों को राहत देने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने सलाह दी है कि दिल्ली में काम करने वाले 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को घर से ही काम करना होगा। शहर को थोड़ा आराम देने के लिए सरकार कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश दे सकती है। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि प्रदूषण के बीच दिल्ली में ग्रैप-3 लागू हुआ है। इसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जानकारी दी है कि ग्रैप-3 का भी फेज 2 है जिसमें ग्रैप-4 के प्रावधान जोड़े जा सकते हैं।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने क्या कहा?
दिल्ली में फिलहाल ग्रैप-3 लागू किया गया है। इसमें कई तरह की पाबंदियां है। ग्रैप-3 को ही थोड़ा ज्यादा सख्त किया जाएगा। ग्रैप-3 का फेज 2 लागू किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली और एनसीआर के राज्य और केंद्र सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की सलाह दी जा रही है। बता दें, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ प्राइवेट कर्मचारियों के लिए भी ये नियम लागू हो सकता है।
यह भी पढ़े -दिल्ली सर्दियों में प्रदूषण रोकने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने आरडब्ल्यूए को बांटे 10,000 इलेक्ट्रिक हीटर
कैसे होगा वर्क फ्रॉम होम में काम?
बता दें, सरकार की तरफ से जब वर्क फ्रॉम होम लागू किया जाता है, तो कार्यालयों में आधे लोग आते हैं। अगर आपके ऑफिस में 50 लोग काम कर रहे हैं तो उसमें सिर्फ 25 ही ऑफिस आएंगे और बाकी के 25 घर से ही काम करेंगे। इस बार ये सिस्टम कैसे काम करेगा ये सरकार की तरफ से तय किया जाएगा।
Created On :   22 Nov 2025 3:33 PM IST













