भारत दौरा: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेटा अनंत अंबानी के वांतारा पहुंचा, जानवरों को देखकर कहा,ये मुझसे बेहतर जीते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप का बेटा अनंत अंबानी के वांतारा पहुंचा, जानवरों को देखकर कहा,ये मुझसे बेहतर जीते हैं
जूनियर ट्रंप ने अनंत अंबानी के वंतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया।

डिजिटल डेस्क, जामनगर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे जूनियर ट्रंप इन दिनों भारत दौरे पर हैं। जूनियर ट्रंप आज अंबानी परिवार के मेहमान बन कर गुजरात के जामनगर में पहुंचे। यहां जूनियर ट्रंप ने अनंत अंबानी के वंतारा वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर का भ्रमण किया।

ट्रंप जूनियर ने दौरे के दौरान 3,000 एकड़ के वंतारा कैंपस को देखा, जो रिलायंस जामनगर रिफाइनरी कॉम्प्लेक्स के नजदीक मौजूद है। उन्होंने जानवरों की भलाई के लिए इसकी खूब सराहना की। उन्होंने इसे अविश्वसनीय बताया और कहा ये जानवर हमसे बेहतर जीते हैं।

भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने अपनी हाई-प्रोफाइल यात्रा की शुरुआत आगरा के ताजमहल से की और इसके बाद वह गुजरात के जामनगर स्थित 'वनतारा' पहुंचे।

आगरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ट्रंप जूनियर ने ताजमहल को देखा। और वहां उन्होंने करीब एक घंटा बिताया, साथ ही प्रतिष्ठित 'डायना बेंच' पर फोटो सेशन भी कराया। आपको बता दें 2020 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दौरे के दौरान उनके साथ रहें टूर गाइड नितिन सिंह,जूनियर ट्रंप के साथ रहे। CISF ने परिसर के अंदर सुरक्षा संभाली, जबकि जूनियर ट्रंप के साथ अमेरिकी सुरक्षा कर्मी और स्थानीय पुलिस थी।

ताजमहल के बाद ट्रंप जूनियर जामनगर, गुजरात पहुंचे जहां उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक अनंत अंबानी के आमंत्रण पर उनके ड्रीम प्रोजेक्ट ‘वनतारा’ वाइल्डलाइफ रेस्क्यू एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का दौरा किया। जूनियर ट्रंप वनतारा यात्रा के दौरान बेहद प्रभावित दिखे। ट्रंप जूनियर का अगला पड़ाव राजस्थान का उदयपुर है, जहां वो एक हाई-प्रोफाइल डेस्टिनेशन वेडिंग में शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक जूनियर ट्रंप अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और अमेरिकी मूल के दूल्हे वामसी गडिराजू की रॉयल वेडिंग के कार्यक्रम 21 से 24 नवंबर तक होंगे।

Created On :   22 Nov 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story