Air Pollution: 'AQI 350 दिखा रहा है लेकिन असल में यह 500 है', दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP का बीजेपी पर आरोप

AQI 350 दिखा रहा है लेकिन असल में यह 500 है, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP का बीजेपी पर आरोप
दिल्ली में हवा की घटती गुणवत्ता को देखते हुए आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक्यूआई 350 दिखाया जा रहा है लेकिन हकीकत में यह 500 तक पहुंच गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते कई दिनों से एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होने कहा कि एक्यूआई 350 दिखाया जा रहा है लेकिन असल में यह 500 तक पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने निजी निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया है। वायु प्रदूषण के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे हैं।

सरकार पर कड़ा प्रहार

दिल्ली वायु प्रदूषण पर, दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक स्वतंत्र आयोग- सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) बनाया। जीआरएपी के तहत उपायों को लागू किया जाता था और प्रदूषण कम हो जाता था, लेकिन इस साल सरकार ने वायु प्रदूषण के इंडेक्स में भारी धोखाधड़ी की। एक्यूआई 350 दिखा रहा है, जबकि हकीकत में यह 500 है। सरकार ने निजी निर्माण को भी नहीं रोका। लोग बड़े पैमाने पर बीमार पड़ रहे हैं।

दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर

दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। बीते कई दिनों से राज्य में लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस कदर प्रदूषण है जैसे हर व्यक्ति एक दिन में करीब 11 सिगरेट पी रहा हो। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि दिल्ली की हालत इस वक्त क्या होगी।

Created On :   22 Nov 2025 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story