Air Pollution: 'AQI 350 दिखा रहा है लेकिन असल में यह 500 है', दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर AAP का बीजेपी पर आरोप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण ने लोगों को परेशान कर रखा है। बीते कई दिनों से एक्यूआई लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली आम आदमी पार्टी अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होने कहा कि एक्यूआई 350 दिखाया जा रहा है लेकिन असल में यह 500 तक पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने निजी निर्माण कार्य पर भी प्रतिबंध नहीं लगाया है। वायु प्रदूषण के चलते बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ने लगे हैं।
यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद
#WATCH | On Delhi air pollution, Delhi AAP President Saurabh Bharadwaj says, "Supreme Court established an independent commission - CAQM (Commission for Air Quality Management), for the implementation of a graded response with the increasing pollution... The measures under GRAP… pic.twitter.com/2P24CNZA60
— ANI (@ANI) November 22, 2025
सरकार पर कड़ा प्रहार
दिल्ली वायु प्रदूषण पर, दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक स्वतंत्र आयोग- सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) बनाया। जीआरएपी के तहत उपायों को लागू किया जाता था और प्रदूषण कम हो जाता था, लेकिन इस साल सरकार ने वायु प्रदूषण के इंडेक्स में भारी धोखाधड़ी की। एक्यूआई 350 दिखा रहा है, जबकि हकीकत में यह 500 है। सरकार ने निजी निर्माण को भी नहीं रोका। लोग बड़े पैमाने पर बीमार पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े -जॉर्जिया की रिपबल्किन पार्टी की सांसद व ट्रंप के खास मार्जोरी टेलर ग्रीन ने अचानक कांग्रेस से इस्तीफे का किया एलान
दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर
दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह एक्यूआई 400 पार दर्ज किया गया है। बीते कई दिनों से राज्य में लोगों को सांस लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में इस कदर प्रदूषण है जैसे हर व्यक्ति एक दिन में करीब 11 सिगरेट पी रहा हो। इससे आप अंदाजा लगा सकते होंगे कि दिल्ली की हालत इस वक्त क्या होगी।
#WATCH | Delhi: Visuals from Akshardham and surrounding areas as a layer of toxic smog blankets the city.
— ANI (@ANI) November 22, 2025
AQI (Air Quality Index) in the area is 422, categorised as 'Severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). pic.twitter.com/ZLIlMGsNtW
Created On :   22 Nov 2025 1:52 PM IST













