SIR पर घमासान जारी: अब बीजेपी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, सपा चीफ के बयान को बताया बेतुका और बेमतलब

अब बीजेपी ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, सपा चीफ के बयान को बताया बेतुका और बेमतलब
अखिलेश यादव ने एसआईआर को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। सपा चीफ के बयान पर भाजपा ने जोरदार पलटवार किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के एसआईआर वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अखिलेश यादव बेतुके और बेमतलब के बयान देते हैं। बिहार का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी यह देखा और जिनके सपोर्ट में वे बिहार गए थे, वे भी औंधे मुंह गिरे हैं। आपको बता दें कि, अखिलेश यादव ने शनिवार (22 नवंबर) को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का मुद्दा उठा कर बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि बीजेपी, इलेक्शन कमीशन के साथ मिल कर 50,000 वोट काटने की तैयारी में है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

समाजवादी पार्टी के प्रेसिडेंट अखिलेश यादव के बयान पर BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे लोग मीडिया और सोशल मीडिया का सहारा लेने को मजबूर हो गए हैं। जनता उन्हें लगातार नकार रही है। हमने उत्तर प्रदेश में भी यह देखा और जिनके सपोर्ट में वे बिहार गए थे, वे भी औंधे मुंह गिरे हैं। अब उनके पास अपनी पॉलिटिकल अहमियत बनाए रखने का एक ही रास्ता बचा है, वह है बेतुके और बेमतलब के बयान देना। इन बयानों का कोई मतलब नहीं है। अखिलेश यादव को मेरी सलाह है कि उन्हें अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए।

50,000 वोट काटने की तैयारी में बीजेपी

समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा था कि बिहार चुनाव के बाद, हमें अखबारों, सोशल मीडिया और दूसरे सोर्स से पता चला है कि BJP, चुनाव आयोग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में बड़े लेवल पर तैयारी कर रही है। सबसे जरूरी बात यह है कि BJP, उसकी सरकार, उसके अधिकारी और चुनाव आयोग मिलकर SIR का बहाना बनाकर उन विधानसभा सीटों पर 50,000 से ज्यादा वोट कैंसिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां समाजवादी पार्टी और INDIA अलायंस 2024 में जीते थे। उत्तर प्रदेश में यही हो रहा है और पश्चिम बंगाल में तैयारी चल रही है, इसलिए हम सतर्क हैं।

Created On :   22 Nov 2025 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story