राज्यसभा: सभापति सीपी राधाकृष्णन ने उप-सभापतियों के 7 सदस्यीय नए पैनल का किया गठन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय संसद के उच्च सदन यानि राज्यसभा के सभापति सीपी राधाकृष्णन ने उप-सभापतियों के नए पैनल का गठन कर दिया है। राज्यसभा में बनाए गए 7 सदस्यीय उप-सभापतियों के नए पैनल में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। उप-सभापतियों के पैनल में चार मेंबर बीजेपी , एक कांग्रेस, एक AIADMK और एक DMK से हैं।
बनाए गए नए पैनल में शामिल कुल सात सदस्य आवश्यकता पड़ने पर सभापति की गैरमौजूदगी में उच्च सदन का संचालन कर सकेंगे। गठित नए पैनल में शामिल किए सदस्यों में डॉ. दिनेश शर्मा, भुवनेश्वर कलिता, एस. फांगनोन कोन्यक, राजानी पाटिल, डॉ. समित पात्रा, डॉ. थाम्बिदुरई और तिरुची शिवा शामिल हैं। आपको बता दें संसद का शीतकालीन सत्र अगले महीने की 1 दिसंबर से चालू होगा, जो 19 दिसंबर तक चलेगा।
उत्तर प्रदेश से बीजेपी के डॉ. दिनेश शर्मा, असम से बीजेपी के भुवनेश्वर कलिता, नगालैंड से बीजेपी की एस. फांगनोन कोन्यक, महाराष्ट्र से कांग्रेस की रजनी पाटिल, ओडिशा से बीजेपी के डॉ. समित पात्रा, तमिलनाडु से AIADMK के डॉ. एम थाम्बिदुरई और तमिलनाडु से DMK के तिरुची शिवा का नाम शामिल है।
यह भी पढ़े -बिहार चुनाव पर महुआ माजी का सवाल 'जनता से ज्यादा वोटिंग हुई, जांच जरूरी', ओवैसी के बयान पर जताई सहमति
आपको बता दें सत्र के दौरान राज्यसभा सदन चलाने में सभापति और उपसभापति के अलावा भी कई बार अतिरिक्त सदस्यों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में पैनल के ये सदस्य सदन की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग करते हैं। इसलिए यह पैनल संसद की कार्यप्रणाली का एक अहम हिस्सा माना जाता है।
Created On :   22 Nov 2025 2:08 PM IST












