Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट मामले में हुआ बड़ा खुलासा, ड्रोन के जरिए पूरे देश में हमले की थी साजिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाके लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि पाकिस्तानी हैंडलर को लंबी दूरी की रेंज वाली ड्रेनों की खेप भारत पहुंचानी थी। यह ड्रोन दस किलो तक का भार उठाने में सक्षम हैं। इन ड्रोन्स को अलग-अलग पार्ट्स में पाकिस्तान से भारत भेजने का प्लान था।
जिस तरीके से पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स भारत में भिजवाया जाता है। ठीक उसी तरह आतंकियों की योजना थी कि वे किसी दूसरे देश की एक्सपोर्ट्स कंपनी के जरिए ड्रोन के पार्ट्स भेजेंगे। उनका यह ऑर्डर भारत की किसी इंपोर्ट कंपनी के माध्यम से मंगाया जाना था।
आतंकियों की इस प्लानिंग से साफ है कि वे भारत के किसी एक स्थान पर नहीं बल्कि अलग-अलग स्थानों पर दिल्ली जैसा ब्लास्ट करना चाहते थे। मामले में एजेंसियों लगातार जांच में जुटी हुई हैं, साथ ही वे गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ भी कर रही हैं।
इस तरह हुआ मॉड्यूल का पर्दाफाश
इस आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ उस समय हुआ, जब कश्मीर में नौगाम की दीवारों पर जैश से संबंधित पोस्टर लगाए गए थे, जिनमें पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी दी गई थी। इसके बाद पुलिस ने अभियान चलाकर सीसीटीवी की सहायता से संदिग्धों को पकड़ा। इसमें आरिफ निसार डार उर्फ साहिल, यासिर उल अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ शहीद को गिरफ्तार किया था।
इनसे पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया था। मौलवी पर आरोप है कि उसी ने आरोपी डॉक्टरों को हमला करने के लिए उकसाया था। इसके बाद पुलिस ने फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में जांच की थी। इस जांच में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए थे। पुलिस ने इस मामले में तब डॉ. मुजफ्फर गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़े -जिहादियों की पैरवी कैसे की जाती है, यह कोई मौलाना मदनी से सीखे वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल
दिल्ली ब्लास्ट में 15 की मौत
दिल्ली के लाल किला के पास 10 नवंबर को एक चलती आई-20 कार में ब्लास्ट हुआ था। इस आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हुई थी। यह एक आत्मघाती हमला था। विस्फोटक से भरी इस कार को डॉक्टर उमर चला रहा था।
Created On :   23 Nov 2025 6:48 PM IST












