Andhra Pradesh road accident: आंध्रप्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुरी से श्रीशैलम जा रहे एमपी के तीर्थयात्रियों की गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल

आंध्रप्रदेश में बड़ा सड़क हादसा, पुरी से श्रीशैलम जा रहे एमपी के तीर्थयात्रियों की गाड़ी खड़े ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 5 घायल
आंध्रप्रदेश में शनिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राज्य के श्रीकाकुलम जिले में तीर्थ यात्रियों को ले जा रही गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में 3 पुरुष और 1 महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। आंध्रप्रदेश में शनिवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। राज्य के श्रीकाकुलम जिले में तीर्थ यात्रियों को ले जा रही गाड़ी नेशनल हाईवे पर खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। इस हादसे में 3 पुरुष और 1 महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी यात्री मध्यप्रदेश के खंडवा और खरगोन जिले के बताए जा रहे हैं।

सभी यात्री ओडिशा के पुरी में दर्शन करने के बाद आंध्रप्रदेश के धार्मिक स्थल श्रीशैलम जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि सभी 10 नवंबर को घर से ट्रैक्स गाड़ी से निकले थे। उनका योजना विभिन्न धार्मिक स्थलों से होते हुए रामेश्वरम तक जाने की थी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और हाईवे गश्ती की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

वहीं पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि हादसा वाहन चालक को झपकी आने के चलते हुआ। कहा जा रहा है कि मृतकों को दो एंबुलेंस के जरिए खंडवा लाया जा रहा। चारों मृतकों की पहचान खुश्याल सिंह चौहान, गांव-खजूरी (जिला-खंडवा) भूरे शिंह पंवार-ग्राम भोपाड़ा (जिला-खरगोन), संतोषी बाई ग्राम-भोपाड़ा (जिला-खरगोन), विजय सिंह तोमर सनावद (खरगोन) के रूप में हुई है।

Created On :   23 Nov 2025 10:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story