Pune News: लवले में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत

लवले में भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से 22 वर्षीय युवक की मौत
स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश

भास्कर न्यूज, मुलशी। मुलशी तहशील क्षेत्र के लवले गांव की हद्द में लवले-नांदे रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैभव विलास मालपोटे (निवासी–कातर खडक) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार डंपर पिरंगुट की दिशा से नांदे की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक मुड़ान पर सामने से आ रहे वैभव की दुचाकी को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैभव की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंजवड़ी में हाल ही में डंपर की चपेट में युवती की मौत की घटना हुई थी, और फिर डंपर के कारण हुए इस हादसे ने स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश निर्माण कर दिया है। मुलशी तहसील क्षेत्र में बढ़ती डंपर वाहतूक को लेकर नागरिकों ने चिंता और रोष व्यक्त किया है।

घटना की जांच बावधन पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Created On :   22 Nov 2025 5:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story