Wing Commander's funeral: तेजस विमान दुर्घटना में शहीद हुए विंग कमांडर का हुआ अंतिम संस्कार, पायलट पत्नी ने दी आखिरी सलामी

डिजिटल डेस्क, शिमला। दुबई एयर शो में जान गवां देने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पटियालकर के रहने वाले थे। उनके चचेरे भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी।
पत्नि ने दी अंतिम विदाई
अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नि अफशां जो कि भारतीय सेना में कार्यरत हैं, वो वर्दी पहनकर आईं और अपने पति को अंतिम विदाई दी। सलामी देने के बाद वह रोने लगीं, इस दौरान वायुसेना के अधिकारी उन्हें संभालते नजर आए। ये पल वहां मौजूद जितने भी लोगों ने देखा उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।
हैदराबाद के एयरबेस पर थे पोस्टेड
34 वर्षीय नमांश स्याल हैदराबाद एयरबेस पर पोस्टेड थे। उनकी गिनती वायुसेना के होनहार अफसर में होती थी। उन्होंने अपनी पहचान एथिलेटिक और शानदार सर्विस रिकॉर्ड में बनाई थी। उनके परिवार में पत्नी आफशां के अलावा एक बेटी और माता-पिता हैं।
यह भी पढ़े -दुबई में तेजस क्रैश मामले में पाकिस्तान की आई प्रतिक्रिया, शहीद हुए विंग कमांडर को लेकर कही ये बात
बता दें कि नमांश का प्लेन 21 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह तेजस विमान को उड़ा रहे थे जो कि अनकंट्रोल होकर क्रैश हो गया था। इस घटना को भारतीय वायुसेना ने दुख जताते हुए कहा था, 'एक डेडिकेटेड फाइटर पायलट और पूरी तरह से प्रोफेशनल विंग कमांडर स्याल ने पक्के कमिटमेंट, बहुत अच्छे स्किल और ड्यूटी की पक्की भावना के साथ देश की सेवा की।'
Created On :   23 Nov 2025 8:25 PM IST












