अयोध्या में ध्वजारोहण से पहले साधु-संतों ने पीएम मोदी के योगदान को बताया ‘अतुलनीय’
अयोध्या, 24 नवंबर (आईएएनएस)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले अयोध्या के साधु-संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। उनका कहना है कि आज जिस भव्य स्वरूप में अयोध्या खड़ी है, वह पीएम मोदी की दूरदृष्टि और प्रतिबद्धता का परिणाम है।
साधु-संतों का मानना है कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका अतुलनीय है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि जी महाराज ने पीएम मोदी की भूमिका को निर्णायक बताया। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री भले ही सरकार के प्रमुख हों, लेकिन वे हमेशा आरएसएस के एक समर्पित प्रचारक रहे हैं। पीएम मोदी और जिस पार्टी के जरिए वे सत्ता में आए, उनका एक साफ मकसद था कि मंदिर बनना चाहिए और उन्होंने उस मिशन को पूरा किया है।"
उन्होंने कहा कि जब भी हम प्रधानमंत्री से मिले, उन्होंने हमेशा इज्जत से बात की और हमारे विचार और सुझाव पूछे। क्योंकि हम उन पर भरोसा करते हैं और अपने काम के लिए उनकी समझदारी को महत्व देते हैं, इसलिए हमने अक्सर खुद उनसे गाइडेंस मांगी और जब भी हमने पूछा, उन्होंने हमें दिशा निर्देश दिया।
गोविंद देव गिरि जी महाराज ने कहा कि सबसे पहले, याद है वो लोग जो कहते थे, ‘क्या मंदिर बनने से गरीबी खत्म हो जाएगी? क्या मंदिर बनने से बिजनेस बढ़ेगा?’ ऐसे लोगों के लिए यह करारा जवाब है। जब से राम मंदिर बनना शुरू हुआ है, अयोध्या की पूरी अर्थव्यवस्था बदल गई है।
हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने भी पीएम मोदी की भूमिका की सराहना करते हुए आईएएनएस से कहा, "हमने वो दिन भी देखे हैं जब राम मंदिर के नाम पर लाठियां चलीं और रामभक्तों पर गोलियां चलीं थीं। आज वहीं अयोध्या दुनिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे धार्मिक शहरों में से एक बन चुकी है। यह संभव हुआ है प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मेहनत के कारण।"
महंत राजूदास ने बताया कि योगी सरकार ने अयोध्या के आसपास के प्राचीन कुंडों, तालाबों और मंदिरों का पुनरोद्धार किया है और शहर में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, सड़कें, धार्मिक मार्ग हर जगह एक नया अयोध्या नजर आता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2025 6:24 PM IST












