Air Pollution: कैसी है दिल्ली की स्थिति? क्या लोगों के लिए सांस लेना अब भी मुश्किल? जानें राजधानी में वायु प्रदूषण का अपडेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लोगों को साफ हवा लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक, राज्य में सांस लेने में तकलीफ और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। कई इलाकों में एक्यूआई अब भी 400 पार बना हुआ है जो कि गंभीर श्रेणी में आता है।
यह भी पढ़े -बयानबाजी करने से थक नहीं रही RJD, CM पद को लेकर एक बार फिर मृत्युंजय तिवार का प्रहार, बोले- BJP हड़प लेगी पद
अक्षरधाम मंदिर के पास 400 पार एक्यूआई
अक्षरधाम मंदिर के आस-पास के इलाकों में जहरीले स्मॉग की एक परत छाई हुई है। CPCB (सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड) के दावे के मुताबिक, इलाके में AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 401 है, जिसे 'गंभीर' कैटेगरी में रखा गया है। हालांकि, यहां कल के मुकाबले एक्यूआई में गिरावट दर्ज की गई है। CPCB के अनुसार, सोमवा को यहां AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 440 रहा।
कल कितना था एक्यूआई?
दिल्ली में ही आनंद विहार, बवाना, बुराड़ी क्रॉसिंग, मंदिर मार्ग, वजीरपुर और विवेक विहार जैसे इलाकों में हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी। अब बात करें गाजियाबाद के लोनी इलाके की तो यहां AQI 451 दर्ज किया गया था यानि मामला चिंताजनक था। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम में 438, संजय नगर में 411 और वसुंधरा में 429 एक्यूआई दर्ज किया गया था।
AAP के निशाने पर बीजेपी
हाल ही में, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने एक स्वतंत्र आयोग- सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) बनाया। जीआरएपी के तहत उपायों को लागू किया जाता था और प्रदूषण कम हो जाता था, लेकिन इस साल सरकार ने वायु प्रदूषण के इंडेक्स में भारी धोखाधड़ी की। एक्यूआई 350 दिखा रहा है, जबकि हकीकत में यह 500 है। सरकार ने निजी निर्माण को भी नहीं रोका। लोग बड़े पैमाने पर बीमार पड़ रहे हैं।
Created On :   25 Nov 2025 8:53 AM IST













