Ram Mandir Flag Hoisting: अयोध्या में ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां पूरी कर बोले सीएम योगी, कहा- 'नए युग का शुभारंभ हुआ'

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। अयोध्या के राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह हो गया है। ध्वजारोहण होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अयोध्या धाम में भगवान राम के भव्य मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। पीएम नरेंद्र मोदी ने और आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी उस वक्त मौजूद रहे हैं। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित किया है और एक्स पर भी पोस्ट करके अपनी खुशी जताई है।
राष्ट्र आज राममय है, धर्ममय है- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, सप्तपुरियों में श्रेष्ठ अयोध्या धाम में प्रभु राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज आदरणीय पीएम मोदी जी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वजारोहण होने जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, आज राष्ट्रय राममय है, धर्ममय है।
सप्तपुरियों में श्रेष्ठ श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों से भव्य भगवा ध्वज का आरोहण होने जा रहा है।सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का यह दिव्य संदेश पूरे भारतवर्ष में अदम्य आध्यात्मिक आत्मिक… pic.twitter.com/pYVxzOdAug— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 25, 2025
सीएम योगी ने लोगों को किया संबोधित
सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा है कि इतने सालों में कुछ नहीं बदला है तो वो लोगों का भरोसा और विश्वास है।
#WATCH | Ayodhya Dhwajarohan | UP CM Yogi Adityanath says, "... Empires and generations changed in the last 500 years. The only thing that did not change was faith... When RSS got the leadership, there was only one slogan prevalent, 'Ram Lalla hum aayenge. Mandir Wahin banayenge.… pic.twitter.com/gw61DoeKAK
— ANI (@ANI) November 25, 2025
140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि 'यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है। मैं उन सभी कर्मयोगियों को बधाई देता हूं जिन्होंने इसके लिए अपना बलिदान दिया है। यह ध्वज इस बात का सबूत है कि धर्म की रोशनी अमर है और राम राज्य के सिद्धांत हमेशा रहने वाले हैं। जब 2014 में PM मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के दिलों में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में दिखाई देती है। यह भगवा झंडा धर्म, ईमानदारी, सच्चाई, न्याय और 'राष्ट्र धर्म' का प्रतीक है।'
Created On :   25 Nov 2025 1:01 PM IST












