Pakistan-Afghanistan Tension: पाकिस्तान ने फिर से किया अफगानिस्तान पर भारी हवाई अटैक, 9 बच्चों के साथ 10 लोगों की गई जान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर अफगानिस्तान पर हमला किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से हुए हवाई हमले रात के वक्त हुए हैं और इसमें 10 लोगों की जान चली गई है। उन 10 लोगों में करीब 9 बच्चे हैं। अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह ने हमलों की जानकारी दी है और बताया है कि रात के करीब 12 बजे पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमला किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि हमले खोस्त और कुनर-पक्तिका इलाकों में किया है, जहां जानमाल का भारी नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़े -बिहार के मंत्री लखेंद्र रौशन ने किया रामभद्राचार्य के जातिगत व्यवस्था पर दिए बयान का समर्थन
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव जारी
बता दें, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बीते कई महीनों से लगातार तनाव जारी है। इस साल अक्टूबर में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बॉर्डर के इलाकों में हवाई हमले किए गए थे, जिसमें 3 अफगानी क्रिकेटर्स की जान गी थी। अफगानिस्तान ने कहा था कि इसमें आम नागरिकों की भी जान गई है, जिसमें बच्चे भी हैं। काबुल में भी पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया था और इसके बाद से ही अफगानिस्तान मुंह तोड़ दे रहा है। दोनों देशों के बीच सीजफायर पर चर्चा हुई थी लेकिन फिर भी पाकिस्तान ने हमला किया है।
यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे
पाकिस्तान का हमला करने का क्या उद्देश्य?
जानकारी के मुताबिक, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान में लगातार हमला किया जा रहा है। पाकिस्तान ने हर बार अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने कहा है कि, अफगानिस्तान अपनी ही धरती पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान आतंकवादियों को रहने की जगह देता है। लेकिन अफगानिस्तान ने हर बार इस बात से इनकार किया है और आरोपों को खारिज किया है। अफगानिस्तान ने कहा है कि उसकी धरती को किसी अन्य देश के खिलाफ इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
Created On :   25 Nov 2025 11:29 AM IST












