Hong Kong Fire Incident Update: ताईपो में 7 बहुमंजिला इमारतों में भयानक आग, 44 की मौत, सैंकड़ों अब भी गुमशुदा, 3 संदिग्ध गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हांगकांग के ताईपो में मल्टीस्टोरी बिल्डिंगों में आग लगने से बड़ी दुर्घटना घटी है। बताया जा रहा है आग ने सात इमारतों को अपनी चपेट में लए लिया है। जानकारी के मुताबिक, इस भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर लगभग 40 से भी अधिक पहुंच गई है। वहीं, तीन सौ लोगों का अब तक अता-पता नहीं चल पाया है। गुमशुदा लोगों की तलाश जारी है। पुलिस ने जानकारी दी कि।पुलिस के मुताबिक इस के में 3 संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया है।
यह भी पढ़े -'व्हाइट हाउस के पास फायरिंग एक आतंकी हमला', 2 नेशनल गार्ड्समैन के जख्मी होने पर भड़के ट्रंप, किसको कहा एलियन?
कितने बड़े हुई घटना?
सरकारी अधिकारियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2.51 बजे स्थानीय समयानुसार की है। और देखते ही देखते 31 मंजिला टावरों की कई मंजिलों तक आग ने पैर पसार लिए थे। स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए फायर सर्विसेज विभाग ने इसे लेवल-5 अलार्म फायर का ऐलान किया है। इसे हांगकांग की सबसे गंभीर आग की श्रेणी में रखा गया है। मरने वालों में 37 साल के फायरफाटर भी शामिल हैं। उनकी मौत को सरकारी अधिकारियों ने बहादुर और कर्तव्यनिष्ठ बताते हुए श्रद्धांजलि आर्पित की है।
यह भी पढ़े -केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ल्ड-क्लास मोबिलिटी टेक्नोलॉजी का लिया अनुभव, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर की भी देखी झलक
आग पर नियंत्रण पाने के लिए काम में जुटे 700 फायर फाइटर्स
हांगकांग सरकार और फायर सर्विसेज विभाग ने बताया कि कुछ लोग अभी भी इमारतों के भीतर फंसे हो सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक संख्या बताना संभव नहीं है। मौके पर 700 से अधिकार फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। कई स्थानों पर हाइड्रॉलिक सीढ़ियों के सहासे ऊंची बिल्डिंग पर पानी की बौछारें डालने का काम किया जा रहा है
Created On :   27 Nov 2025 8:46 AM IST













