WTC Points Table: साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बदला डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का समीकरण, चौथे से लुढ़ककर इस स्थान पर पहुंचा भारत

साउथ अफ्रीका से मिली शर्मनाक हार के बाद बदला डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल का समीकरण, चौथे से लुढ़ककर इस स्थान पर पहुंचा भारत
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नीचे लुढ़क गई है। टीम अब पाकिस्तान से भी नीचे हो गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप यानी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में नीचे लुढ़क गई है। टीम अब पाकिस्तान से भी नीचे हो गई है।

दो बार डब्ल्यूटीसी की रनरअप रही भारतीय टीम ने मौजूद WTC चक्र (2025-27) में अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 4 जीते और 4 हारे हैं जबकि एक ड्रॉ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 48.15% रैंकिंग पॉइंट्स हैं। वहीं चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के 50% रैंकिंग पॉइंट्स हैं।

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार

बात करें टॉप-3 टीमों की तो श्रीलंका 66.67% रैंकिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 75% के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 100% रैंकिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर काबिज है। वहीं एशेज सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से मात खाने के बाद इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक गई है। सातवें पर बांग्लादेश, आठवें पर वेस्टइंडीज और नौवें स्थान पर न्यूजीलैंड है।

डब्लूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगा झटका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2-0 से सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम के डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। टीम अगर इस WTC चक्र में बचे अपने सारे मुकाबले भी जीत लेती है तो उसे फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा।

Created On :   26 Nov 2025 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story