टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदला जाएगा श्रीलंकाई कप्तान? जानिए क्या बोले चीफ सिलेक्टर

टी20 वर्ल्ड कप से पहले बदला जाएगा श्रीलंकाई कप्तान? जानिए क्या बोले चीफ सिलेक्टर
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी से ठीक दो महीनों पहले श्रीलंका की कप्तानी में बड़ा बदलाव हो सकता है। चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा ने कप्तान चरित असलांका को लेकर अपने विचार रखे हैं।

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)। आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी से ठीक दो महीनों पहले श्रीलंका की कप्तानी में बड़ा बदलाव हो सकता है। चीफ सिलेक्टर उपुल थरंगा ने कप्तान चरित असलांका को लेकर अपने विचार रखे हैं।

थरंगा के मुताबिक, असलांका के खराब प्रदर्शन और पाकिस्तान में जारी ट्राई-सीरीज से उनके जल्दी हटने के बावजूद ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है, जिससे उनके भविष्य को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं।

थरंगा ने बताया कि बीते हफ्ते पाकिस्तान से त्रिकोणीय सीरीज के बीच असलांका के वापस लौटने के बाद नए कप्तान को लेकर चर्चा शुरू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि श्रीलंका के पूर्व व्हाइट-बॉल कप्तान, दासुन शनाका को दौरे का उप कप्तान जानबूझकर नियुक्त किया गया था, ताकि टीम को एक और विकल्प मिल सके।

थरंगा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, "हमें इस सीरीज के बाद अपने सबसे अच्छे विकल्प पर सोचना होगा। वर्ल्ड कप इतना करीब होने के कारण हम बहुत बड़े बदलाव नहीं कर सकते। सिलेक्टर्स को कोच से बात करने के बाद यह फैसला करना होगा कि टीम के लिए सबसे अच्छा क्या है।"

उन्होंने कहा, “चरित एक बहुत टैलेंटेड क्रिकेटर हैं, जिनके पास काफी अनुभव है। मुझे यकीन है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे। हमने देखा है कि वह मिडिल ऑर्डर में क्या कर सकते है, जहां कभी-कभी उन्होंने अकेले ही मैच जिताए हैं। वह हमारे वर्ल्ड कप प्लान में हैं।"

चीफ सिलेक्टर ने कहा, "चरित अभी भी हमारे कप्तान हैं। चरित की बीमारी की वजह से हमने दासुन को अपना स्टैंड-इन कैप्टन बनाया है। चरित अभी भी हमारे प्लान में कैप्टन हैं। हमने उन्हें बदलने का कोई फैसला नहीं किया है। हमने शुरू से ही इस वर्ल्ड कप में चरित को कप्तान बनाने का प्लान बनाया है। देखते हैं आगे क्या होता है। हमने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया है। चरित टी20 में रन नहीं बना पाए हैं, और बदकिस्मती से बीमारी की वजह से उन्हें घर लौटना पड़ा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story