लोगों में न्‍याय के प्रति विश्‍वास बना रहे, सरकार कर रही है इस पर काम पुष्कर धामी

लोगों में न्‍याय के प्रति विश्‍वास बना रहे, सरकार कर रही है इस पर काम पुष्कर धामी
उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्‍होंने पुलिस कार्मिकों और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।

देहरादून, 26 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में बुधवार को राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्‍होंने पुलिस कार्मिकों और उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं संविधान दिवस की सबको बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में संविधान के प्रति लोगों का भाव बढ़ा है। उनके पीएम बनने के बाद इसे एक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। देश में गैर जरूरी कानूनों का समाप्‍त किया गया। ये वह कानून थे, जिन पर कहीं न कहीं अंग्रेजों का प्रभाव दिखाई देता था। लोगों को त्‍वरित न्‍याय मिलने के लिए काम किया जा रहा है।

उत्तराखंड राज्‍य में भी हमने कई कानून बनाए हैं। चाहे वह समान नागरिक संहिता हो या नकल विरोधी कानून हो। हमारी सरकार लोगों में न्‍याय के प्रति आशा और विश्‍वास बना रहे, इसके लिए संकल्पित होकर काम कर रही है।

मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट किया कि पुलिस लाइन देहरादून में राष्ट्रीय संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस कार्मिकों व उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई।

उन्‍होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड में न्याय व्यवस्था को आधुनिक, सशक्त, पारदर्शी और नागरिक केंद्रित बनाने की दिशा में निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। हमारी सरकार द्वारा लागू किए गए यूसीसी, धर्मांतरण निरोधक कानून और दंगारोधी कानून की आज संपूर्ण देश में सराहना हो रही है।

एक अन्‍य पोस्‍ट में सीएम ने लिखा कि उत्तराखंड ने स्वयं को अनुशासित और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने वाले राज्य के रूप में स्थापित किया है। इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली भी उपस्थित रहे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Nov 2025 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story