Guwahati Test: टीम इंडिया पर मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा, 549 के लक्ष्य का पीछा करते गंवाए 2 विकेट, साउथ अफ्रीका जीत से 8 विकेट दूर

डिजिटल डेस्क, गुवाहाटी। गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा है। टीम को जीत के लिए साउथ अफ्रीका ने 549 रन का असंभव सा लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में भारत ने चौथे दिन स्टम्प तक 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बनाए हैं। दोनों ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल आउट हो चुके हैं। साई सुदर्शन और कुलदीप यादव नॉटआउट लौटे। आखिरी दिन 522 रन बना पाना तो टीम इंडिया के लिए बेहद मुश्किल होगा। ऐसे में टीम की कोशिश पूरा दिन निकालकर हार टालने की होगी।
वैसे यह मैच ड्रॉ भी हो तो भी मेहमान साउथ अफ्रीका सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लेगी। टीम इंडिया की कोशिश मैच को ड्रॉ कराने पर ही होगी। क्योंकि हार के बाद उसकी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति खराब हो जाएगी। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका
बात करें मैच की तो पहली पारी में 288 रन की बढ़त लेने वाली साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी 260/5 पर घोषित की। इस तरह भारत को जीत के लिए 549 रन का टारगेट मिला।
यह भी पढ़े -21वीं सदी में सिर्फ एक बार, चौथी पारी में 100 से ज्यादा ओवर बल्लेबाजी कर सकी है टीम इंडिया
तो 25 साल बाद क्लीन स्वीप करेगा साउथ अफ्रीका
कोलकाता टेस्ट 30 रन से जीतकर साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। यदि टीम गुवाहाटी टेस्ट में भी जीत हासिल कर लेती है तो वह भारत में 25 साल बाद कोई सीरीज जीतेगी। इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत को 2-0 से टेस्ट सीरीज हराई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका - ऐडन मार्करम, रायन रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन, सेनुरन मुथुसामी।
Created On :   25 Nov 2025 7:48 PM IST












