Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding: दूल्हा-दुल्हन की टीम ने खेला क्रिकेट मैच, मैदान पर उतरे स्मृति मंदाना और पलाश, देखें वायरल वीडियो

दूल्हा-दुल्हन की टीम ने खेला क्रिकेट मैच, मैदान पर उतरे स्मृति मंदाना और पलाश, देखें वायरल वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इनकी शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं। बीते दिन शुक्रवार को हल्दी का फंक्शन रखा गया था जिसकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। कल यानी 23 नवंबर को क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छाल की शादी है। अब पलाश और स्मृति ने दूल्हा और दुल्हन की अलग-अलग टीम बनाकर क्रिकेट मैच खेला। जिसका वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

दूल्हा और दुल्हन की अलग-अलग बनीं टीम

वायरल वीडियो में क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन पलाश मुच्छाल ने दूल्हे की एक टीम बनाई और दुल्हन की अलग टीम बनी। इसके बाद दोनों टीमों का सामना हुआ। दोनों टीमों ने खास तरह की टी-शर्ट पहनी थी। टी-शर्ट पर लिखा, ‘दूल्हे की टीम’ और ‘दुल्हन की टीम’। यह क्रिकेट मैच काफी मजेदार रहा। आखिर में स्मृति की टीम ने मैच जीता और पलाश की टीम से हाथ मिलाया।

पलाश की टीम में शामिल हुए बाॅलीवुड के दोस्त

इस वीडियो में 'पंचायत' फेम एक्टर चंदन रॉय भी नजर आ रहे हैं। चंदन इस वेब सीरीज में सचिव सहायक विकास का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा पलाश की टीम से डांस कोरियोग्राफर बॉस्को-सीजर ने भी मैच खेला। वहीं स्मृति की टीम में कई महिला क्रिकेटर्स भी शामिल हुई थीं। बताते चलें कि अभी स्मृति और पलाश की शादी से जुड़े कई फंक्शन होने बाकी हैं। धीरे-धीरे कई फंक्शन के वीडियो सामने आएंगे। खासकर फैंस को उनके मेहंदी फंक्शन के वीडियो का इंतजार है।

यह भी पढ़े -'हमेशा आपकी ऋणी रहूंगी,' मां को 'जननी' कहकर आम्रपाली दुबे ने दी जन्मदिन की बधाई

यूजर्स ने भी दिए रिएक्शन

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छाल से जुड़े इस वायरल वीडियो में यूजर्स ने भी रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘स्मृति ने कहा होगा कि हमने कभी कोई टॉस जीता नहीं और कोई मैच हारा नहीं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ स्मृति ने तो पूरी इंडियन वुमन क्रिकेट टीम ही मैच में उतार दी।’ कई यूजर्स ने स्मृति की टीम को सपोर्ट किया।

Created On :   22 Nov 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story