- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग...
Pune City News: पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग में पूना क्लब, आरसीबीसी लीजेंड्स और पीवाईसी वॉरियर्स की जीत

By - Bhaskar Hindi |21 Nov 2025 5:18 PM IST
लीग में पकड़ मजबूत की
भास्कर न्यूज, पुणे। पुणे क्यू स्पोर्ट्स प्रीमियर लीग में पूना क्लब किंग्ज, आरसीबीसी लीजेंड्स और पीवाईसी वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रोमांचक जीत हासिल की। ए ग्रुप में आरसीबीसी लीजेंड्स ने आरसीबीसी रॉकेट्स को 3-2 से हराया। निर्णायक मुकाबले में विजय नचानी ने नमन शाह को हराकर टीम को जीत दिलाई। पीवायसी वॉरियर्स ने डेक्कन मॉन्स्टर्स को 3-2 से पराजित किया, जिसमें निमिष कुलकर्णी ने निर्णायक जीत दिलाई।
-लीग में पकड़ मजबूत की
बी ग्रुप में पूना क्लब मैजिशियंस ने डेक्कन असेस को 3-0 से हराया, जबकि पूना क्लब किंग्ज ने पीवाईसी जाएंट्स को 3-2 से मात दी। प्रमुख खिलाड़ियों में पंकज परमार, कुणाल वासवानी और प्रशांत आर. की जीत निर्णायक रहीं। तीनों टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन से लीग में अपनी पकड़ मजबूत की।
Created On :   21 Nov 2025 5:18 PM IST
Next Story












