Pune City News: अंडर-14 क्रिकेट : महेश बाल भवन और एसए स्पोर्ट्स जीते

अंडर-14 क्रिकेट : महेश बाल भवन और एसए स्पोर्ट्स जीते
9 विकेट से हराते हुए जीत हासिल की

भास्कर न्यूज, पुणे। एसए चैंपियंस कप अंडर-14 क्रिकेट स्पर्धा के लीग मुकाबलों में महेश बाल भवन और एसए स्पोर्ट्स टीमों ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीमों पर विजय दर्ज की। आरके स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स के मैदान पर जारी इस स्पर्धा के अंतिम लीग मुकाबले में सतीश बोड़ाले (2-19) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एसए स्पोर्ट्स टीम ने पी स्पोर्ट्स टीम को 1 रन से हराकर रोमांचक जीत हासिल की। दूसरे मैच में स्वयम पाटिल (नाबाद 57) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के आधार पर महेश बाल भवन टीम ने पी स्पोर्ट्स टीम को 9 विकेट से हराते हुए जीत हासिल की।

Created On :   21 Nov 2025 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story