Pune City News: भारी वाहनों की मनमानी से हिंजवड़ीकरों की जान सांसत में!

भारी वाहनों की मनमानी से हिंजवड़ीकरों की जान सांसत में!
  • - बेअसर साबित हो रही व्यापक कार्रवाई
  • 11 महीनों में 36 लोगों की मौत
  • 59,196 वाहन चालकों पर केस, फिर भी धड़ल्ले से प्रवेश

भास्कर न्यूज, पिंपरी चिंचवड़। डंपर हादसे में 20 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत से आईटी पार्क हिंजवड़ी और आसपास के इलाकों में भारी वाहनों से होने वाले हादसों की गूंज चहुंओर सुनाई पड़ रही है। हिंजवड़ी आईटी पार्क में रोजाना हजारों आईटी प्रोफेशनल्स की आवाजाही होती है, लेकिन बदहाल सड़कें, अवैध पार्किंग और प्रतिबंध के समय भी भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने हादसों का खतरा कई गुना बढ़ा दिया है। आंकड़ों की मानें तो पिछले 11 महीनों में हिंजवड़ी-वाकड क्षेत्र में 36 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के अनुसार क्षेत्र में बढ़ते हादसों की सबसे बड़ी वजह खराब सड़कें और भारी वाहनों की अनियंत्रित एंट्री है। आईटी कर्मचारियों का बड़ा हिस्सा हिंजवड़ी, वाकड, रावेत, ताथवडे, पुनावले में रहता है। नए-नए हाउसिंग प्रोजेक्ट तेजी से विकसित हो रहे हैं, जिससे आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) ट्रकों और अन्य भारी वाहनों का आना-जाना लगातार बढ़ रहा है। इन वाहनों की मनमानी से नागरिकों की जान सांसत में है।

- बेअसर साबित हो रही व्यापक कार्रवाई

बढ़ते हादसों को ध्यान में रखकर सुबह 8 से 12 बजे और शाम 4 से 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रवेश प्रतिबंध किया गया है। लेकिन नियम ताक पर रखकर ट्रक उसी समय शहर में घुस रहे हैं। यातायात पुलिस ने पिछले 11 माह में प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले 59 हजार 196 भारी वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। इनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए 6 करोड़ 67 लाख 60 हजार 500 का जुर्माना वसूला गया है। इसके बावजूद प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों की एंट्री बदस्तूर जारी है। यातायात विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल सोनवणे ने कहा कि सड़क पर बने गड्ढों को तुरंत भरना आवश्यक है, और मेट्रो निर्माण का मलबा भी समय पर हटना चाहिए।

- आरएमसी प्लांट और बिल्डरों को नोटिस

आंकड़ों से स्पष्ट है कि पुलिस के यातायात विभाग कार्रवाई कर रही है, लेकिन उल्लंघन उससे कहीं ज्यादा है। इसे ध्यान में रखकर पुलिस कड़े कदम उठा रही है। हिंजवड़ी और वाकड़ में बड़ी संख्या में आरएमसी प्रकल्प और निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं, जिनके लिए भारी वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है। बढ़ते हादसों को रोकने के लिए पुलिस ने तय किया है कि प्रतिबंधित समय में वाहनों को न भेजने की चेतावनी देते हुए आरएमसी प्रकल्प चालकों और बिल्डर्स को नोटिस जारी किये जायेंगे। हिंजवड़ी–वाकड़ क्षेत्र में अवैध पार्किंग ने सड़कों को और संकरा कर दिया है। दुपहिया व चौपहिया वाहन सड़कों के दोनों किनारों पर, फुटपाथों पर, नो-पार्किंग जोन में बड़े पैमाने पर पार्क किए जाते हैं। विशेषकर मॉल, वाकड फाटा, डांगे चौक, मंगलनगर, दत्त मंदिर मार्ग, पिंक सिटी रोड, वाकड–हिंजवड़ी रोड, पुलिस स्टेशन परिसर और लक्ष्मी चौक में समस्या गंभीर है।

हिंजवड़ी की खराब सड़कें हादसों की मुख्य वजह हैं। गड्ढों से बचने की कोशिश में भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रतिबंध के समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। आरएमसी प्रकल्पों व निर्माण कंपनियों को नोटिस दी जाएगी ताकि वे नियमों का पालन करें।

- विवेक पाटिल, पुलिस उपायुक्त (यातायात), पिंपरी चिंचवड़

- गौर करने योग्य आंकड़े

हिंजवड़ी यातायात विभाग (1 जनवरी–18 नवंबर 2025)

53,218 भारी वाहनों पर कार्रवाई

₹5,94,53,650 का जुर्माना

58 सड़क हादसे, जिनमें भारी वाहन / बस की टक्कर से 15 मौतें

-वाकड़ यातायात विभाग (1 जनवरी–31 अक्टूबर 2025)

5,977 चालकों पर केस

₹73,06,850 का जुर्माना

71 हादसे, जिनमें भारी वाहन / बस की टक्कर से 21 मौतें

Created On :   20 Nov 2025 8:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story