Pune City News: पुलिस ने शीतल तेजवानी का बयान दर्ज किया, 272 लोगों से भी हो सकती है पूछताछ

पुलिस ने शीतल तेजवानी का बयान दर्ज किया, 272 लोगों से भी हो सकती है पूछताछ
  • मुंढवा जमीन घोटाला
  • 272 लोगों ने पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर जमीन शीतल तेजवानी के नाम की

भास्कर न्यूज, पुणे। मुंढवा के कथित जमीन घोटाला मामले में पुलिस ने मंगलवार (18 नवंबर) को आरोपी शीतल तेजवानी का बयान दर्ज किया। इससे पहले जमीन को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए तेजवानी को सौंपने वाले कई लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इनमें से कुछ लोग सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुए थे। पूरे मामले में कुल 272 लोग जुड़े हुए हैं और पुलिस सभी से पूछताछ कर सकती है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि 272 लोगों ने पावर ऑफ अटॉर्नी के आधार पर जमीन शीतल तेजवानी के नाम की। जांच की जा रही है कि किस आधार पर जमीन का नामांतरण किया गया, क्या इसके बदले किसी तरह का भुगतान हुआ और जमीन पर अधिकार किस प्रक्रिया से दिया गया। सोमवार को बुलाए गए 10 से 12 लोगों ने बयान देने के लिए और समय मांगा है।

इस बीच उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ की अमेडिया कंपनी पर मुंढवा की 40 एकड़ जमीन अनियमित तरीके से खरीदने का केस पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस के बावधन थाने में दर्ज है। हालांकि, खड़क पुलिस थाने में बोपोड़ी जमीन घोटाला मामले में दर्ज एफआईआर में शीतल तेजवानी और अमेडिया कंपनी का कोई संबंध नहीं पाया गया है। लेकिन मुंढवा घोटाले में पुणे पुलिस ने तेजवानी का बयान जरूर दर्ज किया है। वहीं बोपोड़ी गैरव्यवहार का मामला अब आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया गया है।

पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि हेमंत गवंडे, शीतल तेजवानी, दिग्विजय पाटिल और सूर्यकांत येवले को नोटिस जारी किया गया था। हेमंत गवंडे ने अगली ही सुबह सभी दस्तावेजों के साथ बयान दे दिया था। शीतल तेजवानी का बयान मंगलवार को दर्ज हुआ है और सभी दस्तावेजों की जांच जारी है। दिग्विजय पाटिल को भी नोटिस दिया गया है, लेकिन वे अभी तक पेश नहीं हुए हैं। आयुक्त ने कहा कि बयान और दस्तावेजों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यदि जरूरत पड़ी तो शीतल को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।

Created On :   21 Nov 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story