U-19 World Cup Schedule: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल किया जारी, कब है भारत-पाकिस्तान की भिडंत, जान लीजिए पूरा शेड्यूल

आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल किया जारी, कब है भारत-पाकिस्तान की भिडंत, जान लीजिए पूरा शेड्यूल
आईसीसी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन इस शेड्यूल में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, जनवरी–फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन इस शेड्यूल में एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। दरअसल, जनवरी–फरवरी में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। इसके चलते दोनों टीमों टीमें ग्रुप मैंचों में आमने सामने नहीं होगी। और उनका संभावित मुकाबला केवल सुपर सिक्स या नॉकआउट में ही हो सकता है।

इस दिन होगा भारत का पहला मैंच

भारत अपना पहला मैच 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ बुलावायो में खेलेगा। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीत के साथ शुरू करने का बेहतरीन मौका होगा। इसके बाद 17 जनवरी को भारत की टक्कर बांग्लादेश से और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगी। तीनों ही मैच बुलावायो के मैदान पर खेले जाएंगे।

ग्रुप-ए में भारत के साथ अमेरिका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड शामिल हैं। ग्रुप में शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में प्रवेश करेंगी, जहां दो ग्रुप बनेंगे और प्रत्येक ग्रुप में छह-छह टीमें होंगी।

यह भी पढ़े -100वें टेस्ट में शतक के करीब मुशफिकुर रहीम, इन 11 बल्लेबाजों ने हासिल की है ये उपलब्धि

16 टीमों के बीच होंगे 41 मुकाबले

टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। इन्हें चार-चार टीमों के चार ग्रुप - A, B, C और D में बांटा गया है। कुल 23 दिनों के भीतर 41 मैच खेले जाएंगे, जिनमें सुपर सिक्स, सेमीफाइनल और फाइनल शामिल हैं। इस बार तंजानिया पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा, जबकि जापान की 2020 के बाद वापसी हो रही है।

ग्रुप A: भारत, अमेरिका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड

ग्रुप B: जिम्बाब्वे, पाकिस्तान, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड

ग्रुप C: ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका

ग्रुप D: तंजानिया, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका

भारत का पूरा ग्रुप-स्टेज शेड्यूल

15 जनवरी: भारत बनाम USA - बुलावायो

17 जनवरी: भारत बनाम बांग्लादेश - बुलावायो

24 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड - बुलावायो

Created On :   20 Nov 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story