WTC Final Equation: टीम इंडिया की राह कठिन..लेकिन ऐसा करके बना सकती है WTC फाइनल में जगह, जानें पूरा समीकरण

टीम इंडिया की राह कठिन..लेकिन ऐसा करके बना सकती है WTC फाइनल में जगह, जानें पूरा समीकरण
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद टीम इंडिया के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। वह पॉइंट्स टेबल में नीचे खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया 30 रन से हार गई। इसके साथ ही टीम के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( WTC) के फाइनल में पहुंचने के अभियान को झटका लगा है। वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। टीम टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है।

उधर बात करें टीम इंडिया की तो वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे से चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आइए जानते हैं अब इस डब्ल्यूटीसी चक्र (2025-27) में भारत के पास कितने मैच बचे हैं और उसे खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए इनमें से कितने जीतने जरूरी हैं...

भारत के पास कितने मुकाबले बचे?

अभी WTC पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (100), दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका (66.67) और तीसरे स्थान पर श्रीलंका (66.67) है। भारत 54.14 फीसदी अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर है।

भारत के पास इस WTC चक्र में 10 मैच खेलने हैं। इनमें से 6 मुकाबले उसे घर पर खेलने हैं। भारत की आगामी सीरीज की बात करें तो उसे श्रीलंका के खिलाफ दो मैच, न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। अगर पिछले तीन डब्ल्यूटीसी साइकल पर नजर डालें तो भारत (58.8%) और न्यूजीलैंड (72.2%) पॉइंट्स प्रतिशत के साथ पहले डब्ल्यूटीसी में खिताबी मुकाबले में पहुंचे थे। इसके बाद दूसरे डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में भारत ने 58.8% और ऑस्ट्रेलिया ने 66.67% रेटिंग पॉइंट्स के साथ खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। वहीं तीसरे डब्ल्यूटीसी चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका ने 69.44 फीसदी रेटिंग पॉइंट्स के साथ जगह बनाई थी।

इन तीनों फाइनल्स में जगह बनाने वाली टीमों का औसत पॉइंट्स प्रतिशत 65 से 68 के बीच रहा है। टीम इंडिया को इस डब्ल्यूटीसी चक्र में 10 मैच खेलने हैं यदि वो अपने सभी मैच जीत जाती है तो उसके 79.63 रेटिंग पॉइंट्स हो जाएंगे। वहीं 9 जीत पर 74.07% जबकि 8 जीतने पर 68.52% पॉइंट्स हो जाएंगे। इतने में टीम फाइनल में आसानी से जगह बना सकती है। लेकिन अगर टीम केवल 7 ही मैच जीतती है तो फिर उसे बाकी की टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Created On :   17 Nov 2025 10:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story