IPL 2026: रिटेंशन और ट्रेड डील के बाद ये टीम सबसे मालदार, इस टीम के पास बचे केवल 2.75 करोड़, देखें पूरी लिस्ट

रिटेंशन और ट्रेड डील के बाद ये टीम सबसे मालदार, इस टीम के पास बचे केवल 2.75 करोड़, देखें पूरी लिस्ट
आईपीएल 2026 (सीजन-19) के मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने आज अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि नीलामी के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बची है। रिटेंशन और ट्रेड डील के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा पैसे (64.3 करोड़ रुपये) बचे हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आईपीएल 2026 (सीजन-19) के मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने आज अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इसके बाद यह साफ हो गया है कि नीलामी के लिए किस टीम के पास कितनी रकम बची है। रिटेंशन और ट्रेड डील के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सबसे ज्यादा पैसे (64.3 करोड़ रुपये) बचे हैं।

वहीं, सबसे कम रुपये मुंबई इंडियंस (2.75 करोड़) के पास बचे हैं। कोलकाता ने जहां आंद्रे रसेल और आईपीएल इतिहास के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर को रिलीज किया है। वहीं मुंबई ने रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और बोल्ट जैसे प्लेयर को रिटेन किया है। आइए जानते हैं अब 10 में से किस टीम के पास कितना पर्स बैलेंस बचा है...

केकेआर

आईपीएल नियम के मुताबिक प्रत्येक फ्रेंचाइजी अपने स्क्वाड में 25 प्लेयर्स रख सकती है। केकेआर ने अपने 12 प्लेयर्स को रिटेन किया है। उसके पास 13 स्लॉट बचे हुए हैं। वहीं उसका पर्स बैलेंस 64.3 करोड़ रुपये है।

चेन्नई सुपर किंग्स

दूसरे नंबर पर सीएसके है, जिसके पास 9 प्लेयर्स का स्लॉट बचा हुआ है और उसका पर्स बैलेंस 43.4 करोड़ रुपये है।

सनराइजर्स हैदराबाद

तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद है। जिसके बाद 6 स्लॉट बचे हुए हैं और पर्स बैलेंस 22.95 करोड़ रुपये है।

दिल्ली कैपिटल्स

चौथे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है 8 स्लॉट बचे हुए हैं और पर्स बैलेंस 21.8 करोड़ रुपये है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

पांचवें नंबर पर आरसीबी है जिसके पास 9 प्लेयर्स का स्लॉट है और उसके पर्स बैलेंस 16.4 करोड़ रुपये है।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के पास 9 स्लॉट और 12.9 करोड़ रुपये पर्स बैलेंस बचे हुए हैं।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल जैसे अपने स्टार प्लेयर को बाहर कर दिया है। टीम के पास अब 4 प्लेयर्स का स्लॉट बाकी है। वहीं फ्रेंचाइजी के पास पर्स बैलेंस 11.5 करोड़ रुपये बचा हुआ है।

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस के पास 5 खिलाड़ियों का स्लॉट बचा हुआ है। वहीं पर्स बैलेंस 2.75 करोड़ रुपये है। टीम के पास सबसे कम पर्स बैलेंस है।

Created On :   15 Nov 2025 9:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story