India vs SA Test: कोलकाता टेस्ट में पंत और जडेजा ने रचे कीर्तिमान, एक ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड तो वहीं दूसरे ने की कपिल देव की बराबरी

कोलकाता टेस्ट में पंत और जडेजा ने रचे कीर्तिमान, एक ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड तो वहीं दूसरे ने की कपिल देव की बराबरी
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बड़े कीर्तमान अपने नाम किए।

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। पहले दिन की तरह ही दूसरा दिन भी बॉलर्स के नाम रहा। इस दिन दोनों टीमों की तरफ से कुल 245 रन बने और 16 विकेट गिरे। इस दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बड़े कीर्तमान अपने नाम किए। आइए उनके बारे में जानते हैं....

पंत ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी में ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर बन गए हैं। उनके अब 48 टेस्ट में 92 सिक्स हो गए हैं। वहीं सहवाग के नाम 103 मैच में 90 सिक्स थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं। जिनके नाम 67 टेस्ट में 88 सिक्स हैं।

कपिल देव के क्लब में शामिल हुए जडेजा

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कोलकाता टेस्ट में अपने करियर के 4 हजार रन और 300 विकेट पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय प्लेयर बन गए हैं। उनसे पहले पूर्व भारतीय कप्तान और महान ऑलराउंडर कपिल देव यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। बात करें ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की तो इस सूची में जडेजा चौथे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के इयान बॉथम हैं जिनके नाम 5200 रन और 383 विकेट हैं। इसके साथ ही जडेजा ने भारत में अपने 250 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।

बात करें मैच की तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन बना लिए हैं। उसकी भारत पर 63 रन की बढ़त हो चुकी है। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

Created On :   15 Nov 2025 8:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story