IND VS SA 1st Test: बॉलर्स के नाम रहा दूसरा दिन, टीम इंडिया 189 रन पर सिमटी, सा. अफ्रीका दूसरी पारी में 93/7

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। शनिवार को मैच का दूसरा दिन था जो कि पहले दिन की तरह ही गेंदबाजों के नाम रहा। पूरे दिन में दोनों टीमों के 16 विकेट गिरे और 245 रन बने। वहीं, पहले दिन के जैसे ही दूसरे दिन भी खराब लाइट के चलते जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। 90 की जगह केवल 77 ओवर ही हो सके।
साउथ अफ्रीका की बढ़त 63 रन
दूसरे दिन स्टंप्स तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 93 रन है। कप्तान टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश नॉट आउट लौटे। बावुमा 27 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। वहीं दो सफलता कुलदीप यादव और एक अक्षर पटेल को मिली है।
टीम इंडिया 189 पर सिमटी
इससे पहले भारत ने आज अपने पहले दिन के स्कोर 37/1 से आगे खेलना शुरू किया। पूरी टीम अपने स्कोर में 152 रन और जोड़ सकी और 189 पर ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 30 रन की बढ़त मिली। केएल राहुल टीम के हाईएस्ट स्कोरर रहे। कप्तान गिल गर्दन में ऐंठन के कारण 4 रन पर रिटायर हर्ट हो गए और फिर बैटिंग के लिए नहीं उतरे।
साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। वहीं, मार्को यानसन के खाते में 3 विकेट आए। केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को 1-1 सफलता मिलीं। बता दें कि साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत - शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
साउथ अफ्रीका - टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, रायन रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिने (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, साइमन हार्मर, केशव महाराज, मार्को यानसन और कॉर्बिन बॉश।
Created On :   15 Nov 2025 5:22 PM IST













