IPL 2026: केकेआर को मिला आस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर का साथ, सहायक कोच के रूप में किया नियुक्त

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। तीन बार आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए अपना सहायक कोच नियुक्त किया है।
फ्रेंचाइजी के सीईओ वेंकी मैसूर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वॉटसन का KKR फैमिली में स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। एक खिलाड़ी और कोच के रूप में उनका एक्सपीरियंस हमारी टीम के कल्चर और प्रेपरेशन में बहुत योगदान देगा।
यह भी पढ़े -मुंबई इंडियंस का मास्टर स्ट्रोक, शार्दुल ठाकुर के बाद इस आक्रमक बल्लेबाज को गुजरात से ट्रेड
'मैं केकेआर को एक और खिताब दिलाने के लिए..'
कोलकाता से जुड़ने के बाद वाटसन ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं कोलकाता को एक और खिताब दिलाने के लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।'
यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ रूका, पहला डे-नाईट टेस्ट हुआ, ईडन गार्डन में कैसा है भारत का रिकॉर्ड?
दो चैंपियन टीमों का रहे हिस्सा
वॉटसन राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। प्लेयर्स के रूप में उन्होंने 145 आईपीएल मैच खेले हैं। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 280 विकेट भी चटकाए हैं। वह साल 2007 और 2015 में वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे।
बता दें कि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को हेड कोच के रूप में नियुक्त किया था। अब अभिषेक और वॉटसन पर कोलकाता को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी है।
Created On :   13 Nov 2025 9:36 PM IST












