Cricket News: रोहित और कोहली को BCCI का फरमान! नाम नहीं मेहनत से मिलेगी टीम में जगह, पढ़ें पूरी खबर

रोहित और कोहली को BCCI का फरमान! नाम नहीं मेहनत से मिलेगी टीम में जगह, पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब दोनों केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। लेकिन, अब उनका टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं होगा।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विराट कोहली और रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। अब दोनों केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते हैं। लेकिन, अब उनका टीम इंडिया में जगह बनाना आसान नहीं होगा। दरअसल, बीसीसीआई ने दोनों को साफ कहा कि यदि वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना होगा। मतलब अब रोहित और कोहली की भारतीय टीम में बने रहने का रास्ता घरेलू मैदानों से होकर गुजरेगा।

आजतक की खबर में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने दोनों ही खिलाड़ियों को साफ शब्दों में बता दिया है जब भी उन्हें एक सीरीज खत्म होने के बाद से लेकर दूसरी सीरीज शुरू होने के बीच में जो गैप मिले, उसमें उन्हें घरेलू टूर्नामेंट खेलने होंगे। बोर्ड के ऐसा करने की वजह सीनियर खिलाड़ियों की मैच फिटनेस और लय को बनाए रखना है।

बीसीसीआई की सख्ती के बाद रोहित का बड़ा फैसला

उधर, रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने इस बारे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को सूचना दे दी है। उनका यह फैसला बीसीसीआई के उस कड़े निर्देश के बाद आया है जिसमें सीनियर खिलाड़ियों को टीम में बने रहने के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने की बात कही गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित ने मुंबई टीम से जुड़ने की पुष्टि की है। बता दें कि विजय हजारे टूर्नामेंट की शुरूआत 24 दिसंबर से होगी।

इससे पहले चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर पहले ही कह चुके हैं कि यदि खिलाड़ी फ्री हैं तो उन्हें डोमेस्टिक टूर्नामेंट खेलने चाहिए। इसी की वजह से वो आगामी टूर्नामेंट के लिए तैयार रहेंगे।

टीम में जगह बनाना अब रिकॉर्ड पर निर्भर नहीं

बीसीसीआई के इस आदेश के बाद एक तो तय हो गई है कि अब टीम में बने रहने के लिए किसी भी सीनियर खिलाड़ी को उनका रिकॉर्ड नहीं बल्कि घरेलू टूर्नामेंट्स में उनकी उपस्थिति और प्रदर्शन अहम होगा।

Created On :   12 Nov 2025 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story