भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: दिल्ली ब्लास्ट के बाद कोलकाता में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई ईडन गार्डन की सुरक्षा, 14 नवंबर से खेला जाएगा पहला मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए भीषण बम धमाके के बाद देश में कई जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि यहां 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा।
एसटीएफ को किया गया तैनात
कोलकाता पुलिस के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दिल्ली में हुए धमाके को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी के विशेष और अतिरिक्त उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए एसटीएफ को भी तैनात किया गया है।
पुलिस के द्वारा स्टेडियम व उसके आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले में सुरक्षा व्यवस्था को आखिरी रूप देने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों और पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा के बीच आज एक बैठक भी होनी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने क्रिकेट स्टेडियम के साथ कोलकाता के अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। जगह-जगह सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मैच के दौरान भी स्टेडियम आने वाले सभी दर्शकों की कड़ी निगरानी की जाएगी।
बढ़ेगी खिलाड़ियों की सुरक्षा
स्टेडियम के साथ ही जिस होटल में भारत और साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी रुकेंगे, वहां की भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को कोलकाता के फेमस कालीघाट मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले थे, लेकिन सुरक्षा के कारण उनका यह कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है।
यह भी पढ़े -दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर कोलकाता, भारत-साउथ अफ्रीका मैच के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा
Created On :   11 Nov 2025 2:57 PM IST












