ICC ODI Ranking Batsman: बाबर से आगे निकले विराट कोहली, टॉप-5 में तीन भारतीय, रोहित शीर्ष पर बरकरार, देखें ताजा आईसीसी रैंकिंग

बाबर से आगे निकले विराट कोहली, टॉप-5 में तीन भारतीय, रोहित शीर्ष पर बरकरार, देखें ताजा आईसीसी रैंकिंग
आईसीसी ने वनडे बैटर्स की ताजा रैंकिंग जारी की है। पहले नंबर पर रोहित शर्मा बरकरार हैं। वहीं बाबर आजम के फ्लॉप शो का विराट कोहली को फायदा मिला है वह टॉप-5 में पहुंच गए हैं।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने नई रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय बैटर्स का दबदबा कायम है। जबकि इस हफ्ते टीम इंडिया ने कोई वनडे नहीं खेला लेकिन इसके बावजूद भी टॉप-5 में उसके तीन बल्लेबाज काबिज हैं।

कोहली की लंबी छलांग

पाकिस्तान के बैटर बाबर आजम के हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और श्रीलंका के साथ चल रही वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन का विराट कोहली को फायदा मिला है। वह लंबी छलांग लगाते हुए 5वें स्थान पर आ गए हैं। उनके 725 रेटिंग पॉइंट्स हैं।

वहीं, 6 और 8 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर आजम ने 11 और 27 रन बनाए। इसके बाद 11 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ बाबर 29 रन ही बना सके। लगातार फ्लॉप होने की वजह से वह पांचवे से सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खेले गए तीन वनडे में से दो में शून्य पर आउट होने के बाद भी कोहली को बाबर के खराब प्रदर्शन से फायदा मिला है।

रोहित टॉप पर बरकरार

भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। उनके 781 रेटिंग पॉइंट्स हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में 73 और 121 रन की पारी खेली थी। वह बीते दो हफ्तों से नंबर वन बने हुए हैं। रैंकिंग में चौथे नंबर पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल हैं। उनके 745 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इन तीनों के अलावा टॉप-10 में भारत के एक और बल्लेबाज भी हैं। श्रेयस अय्यर 700 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 9वें नंबर पर हैं।

टॉप-10 में शामिल बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो दूसरे नंबर 781 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल (746), श्रीलंका के चरिथ असलंका (710) छठे नंबर पर, बाबर आजम (709) सांतवे नंबर पर, आयरलैंड के हैरी टेक्टर (708) आठवें नंबर पर और वेस्ट इंडीज के शाई होप (690) दसवें नंबर पर हैं।

Created On :   12 Nov 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story