Haris Rauf Asia Cup controversy: 'हम इंसान हैं...हमारे भी बुरे दिन आ सकते हैं', भारत के खिलाफ बवाल मचाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर का छलका दर्द

हम इंसान हैं...हमारे भी बुरे दिन आ सकते हैं, भारत के खिलाफ बवाल मचाने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर का छलका दर्द

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इसी साल सितंबर-अक्टूबर में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीन मुकाबलों में जमकर बवाल हुआ था। आईसीसी ने खिलाड़ियों पर उनके गलत व्यवहार को लेकर एक्शन भी लिया था। सबसे बड़ी सजा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ को मिली थी। उन पर आईसीसी ने दो मैच का बैन लगा दिया था। अब इस पूरे घटनाक्रम पर हारिस राउफ ने प्रतिक्रिया दी है।

राउफ ने आईसीसी के उनके खिलाफ लिए गए एक्शन पर निराशा जताई है। पाकिस्तानी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल काउंसिल के इस कठोर व माफ न करने वाले स्वभाव पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हम से इंसान की तरह नहीं बल्कि रोबोट के जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है।

मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबले में मैच जिताऊ प्रदर्शन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने यह बात कही। बता दें राउफ ने मैच में 4 अहम विकेट लिए और पाकिस्तान को 6 रन से जिताने में अहम रोल अदा किया।

'हमारे लिए कोई माफी नहीं'

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में हारिस से जब पूछा गया कि वह अहम मुकाबलों खासकर भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाते हैं? जिस पर राउफ ने कहा "हमारे लिए कोई माफी नहीं होती। लोगों को हमसे रोबोट जैसी उम्मीद होती है, लेकिन हम इंसान हैं। हमारे भी बुरे दिन आ सकते हैं।"

बता दें कि एशिया कप के फाइनल में राउफ पाकिस्तानी टीम की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 50 रन दे डाले और पाकिस्तान जीत से दूर हो गया। इस पर उन्होंने कहा कि बुरा दिन किसी का भी आ सकता है, हर बार आपकी योजनाएं सफल हों ये जरूरी नहीं।

राउफ ने आगे कहा, 'सबसे खास बात ये है कि आप हार न मानें। एक बुरे दिन से जिंदगी खत्म नहीं हो जाती। हम अपनी काबिलियत पर भरोसा रखते हैं और गलतियों को सुधारने पर काम करते रहते हैं। कोई भी गेंदबाज एक खराब दिन का सामना कर सकता है।'

'लोग खराब प्रदर्शन को याद रखते हैं'

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने कहा, किसी भी खिलाड़ी को अपनी आलोचना पसंद नहीं होती है। हर कोई की अपनी राय हो सकती है, लेकिन हमारे लिए कोई माफी नहीं होती। आप 10 मैच अच्छे खेल लो और 1 खराब, तो लोग केवल उसी को याद रखते हैं।

Created On :   12 Nov 2025 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story