India vs South Africa Records: सचिन तेंदुलकर या जैक कलिस कौन है भारत और साउथ अफ्रीका के खेले गए टेस्ट मैचों का हाईएस्ट रन स्कोरर? देखें टॉप-5 की लिस्ट

सचिन तेंदुलकर या जैक कलिस कौन है भारत और साउथ अफ्रीका के खेले गए टेस्ट मैचों का हाईएस्ट रन स्कोरर? देखें टॉप-5 की लिस्ट
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी में होगा।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 14 नवंबर से हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन मैदान पर खेला जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसपाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 44 टेस्ट मैच खेले गए हैं इनमें से साउथ अफ्रीका ने 18 और भारत ने 16 मैच जीते हैं, जबकि 10 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस हेड टू हेड रिकॉर्ड यह साबित करता है कि दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है।

इन 44 मुकाबलों में दोनों ही टीमों के उन शीर्ष 5 बल्लेबाजों की बात करें जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो इसमें सबसे पहला नंबर सर्वकालिक महान सचिन तेंदुलकर का आता है। आइए जानते हैं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन हैं?

एबी डीविलियर्स

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की सूची में 5वां नंबर मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डीविलियर्स का आता है। उन्होंने भारत के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों में 39.23 की औसत से 1334 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले।

विराट कोहली

चौथे नंबर पर किंग कोहली के नाम से मशहूर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके कोहली ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 16 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 54.15 की औसत और 3 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 1408 रन बनाए।

हाशिम अमला

हाशिम अमला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 21 टेस्ट खेले, जिनमें उन्होंने करीब 44 के औसत से 1528 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 7 अर्धशतक निकले।

जैक कलिस

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व महान ऑलराउंडर जैक कलिस का नाम है। उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 18 टेस्ट मैच खेले, इनमें उनके बल्ले से 69.36 की शानदार औसत से 1734 रन निकले। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक जड़े।

सचिन तेंदुलकर

पहले स्थान पर दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले सचिन ने अपने करियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 25 टेस्ट मैचों में 42.46 की औसत से 1741 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले।

Created On :   10 Nov 2025 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story