Women's WC Final: 'जब आप बहुत तेजी में चलते हैं, तो फिसलने का खतरा...', महिला वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया के काम आई सचिन की सलाह

जब आप बहुत तेजी में चलते हैं, तो फिसलने का खतरा..., महिला वर्ल्डकप फाइनल में टीम इंडिया के काम आई सचिन की सलाह
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने 2 नवंबर को खेले गए इस मेगाइवेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया था। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात की। उन्होंने कहा कि खिताबी मुकाबले से एक रात पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था लेकिन सचिन से की बात उनके लिए खास थी।

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रच दिया है। टीम ने 2 नवंबर को खेले गए इस मेगाइवेंट के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया था। इस ऐतिहासिक जीत पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बात की। उन्होंने कहा कि खिताबी मुकाबले से एक रात पहले उन्हें सचिन तेंदुलकर का फोन आया था। हर कोई उन्हें सलाह दे रहा था लेकिन सचिन से की बात उनके लिए खास थी।

हरमनप्रीत ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'मैच से पहले सचिन ने अपने अनुभव साझा किए और बोले- जब मैच बहुत तेज चलने लगे, तो खुद को थोड़ा शांत रखो। खेल को थोड़ा धीमा करने की कोशिश करो। क्योंकि जब आप बहुत तेजी में चलते हैं, तो फिसलने का खतरा रहता है। हमें वही गलती नहीं करनी है।'

अभी भी सपने जैसा लग रहा

टीम इंडिया की कप्तान ने कहा कि उस ऐतिहासिक रात को आज 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी वह इस जीत को पूरी तरह समझ नहीं पा रही हैं। उन्होंने कहा, सच कहूं तो मुझे अभी तक एहसास नहीं हुआ कि हमने क्या हासिल किया है। शायद कुछ महीनों बाद समझ पाऊंगी कि हमने देश के लिए क्या किया। अभी यह सब एक सपने जैसा लग रहा है।

उन्होंने आगे कहा, जब भी हम एक-दूसरे से मिलते हैं, बस कहते हैं, वर्ल्ड चैंपियन। ये बहुत अलग एहसास है। हम इसी पल का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

सच हुआ बचपन का सपना

हरमन ने कहा कि मेरे माता-पिता मैच में मौजूद थे। मेरे लिए यह बहुत खास था कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके सामने उठा सकी। बचपन से मैं यही कहती आई थी कि मुझे भारत की जर्सी पहननी है, देश के लिए खेलना है, टीम की कप्तानी करनी है और वर्ल्ड कप जीतना है।

Created On :   7 Nov 2025 9:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story