IND vs AUS 5th T20: गाबा टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच और मौसम के बारे में सब कुछ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी शनिवार (9 नवंबर) को गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। मेजबान टीम की कोशिश जहां आखिरी मैच जीतकर सीरीज 2-2 से बराबरी करने की होगी, वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी? साथ ही गाबा स्टेडियम कि पिच रिपोर्ट और मौसम के बारे में भी जानते हैं...
पिच और मौसम
सबसे पहले बात करते हैं गाबा की पिच की। यहां की पिच उछाल भरी होती है, ऐसे में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाजों को यहां अच्छा कैरी मिलता है और अगर मौसम अनुकूल हो तो गेंद भी मूव कर सकती है। वहीं जो बैटर बैकफुट पर अच्छा खेलता है उसे भी यहां बल्लेबाजी करने में मदद मिल सकती है। बात करें स्पिनर की तो यहां उनके लिए ज़्यादा टर्न या ग्रिप नहीं होगी, हालाँकि लाइन-लेंथ और उछाल भरी पिचों पर रफ़्तार के साथ स्पिनर भी यहां मदद पा सकते हैं।
बात करें पिच के रिकॉर्ड की तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। गाबा में अब तक हुए 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 बार पहले बैटिंग करने वाली और 3 बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम को मदद मिली है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 159 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 है।
मैच के दिन बारिश होने की संभावना 50 फीसदी के आसपास है। यदि बारिश हुई और मैच ड्रॉ हुआ तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए तो बुरी खबर होगी लेकिन टीम इंडिया मैच ड्रॉ होने पर भी सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगी।
संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
Created On :   7 Nov 2025 8:24 PM IST













